‘मुरादाबाद में 30% पब्लिक स्कूल चल रहे हैं फर्जी’

Uttar Pradesh टेक-नेट तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति शिक्षा-जॉब

लव इंडिया, मुरादाबाद। आज राष्ट्रीय अतिपिछड़ा महासंघ की बैठक गायत्री नगर में संपन्न की गई। बैठक में पब्लिक स्कूलों की मनमानी का कड़ा विरोध किया गया तथा इनकी मनमानी रोकने व कार्यवाही हेतु 30 अप्रैल को जिलाधिकारी को ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया।


बैठक में प्रदेश अध्यक्ष डा. रामेश्वर दयाल तुरैहा ने कहा कि जनपद में लगभग 30 प्रतिशत स्कूल फर्जी चल रहे हैं तथा पब्लिक स्कूल अपनी मनमानी कर प्रत्येक वर्ष फीस वृद्धि कर,एडमिशन-रि-एडमिशन के नाम पर वसूली,एक ही दुकान से पाठयक्रम खरीदने की बाध्यता,मेंटेनस के नाम पर वसूली,बैन व बस का किराया डबल कर आदि आदि के नाम पर वसूली कर अभिभावकों का शोषण कर रहे हैं।

राष्ट्रीय अतिपिछड़ा महासंघ 30 अप्रैल को जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर पब्लिक स्कूलों पर कार्यवाही की मांग करेगा। बैठक में जयपाल सैनी, डा.राजकुमार कश्यप, राजपाल कश्यप, रवि सैनी, प्रदीप चौहान, वीर सिंह, रोहिताश कश्यप, मोहर सिंह, धर्मेंद्र कश्यप आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *