चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी को दिया झटका, कैंपेन गीत पर लगाई रोक

India Uttar Pradesh अपराध-अपराधी खेल-खिलाड़ी टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति

लव इंडिया, दिल्ली। चुनाव आयोग (election Commission) ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) से ठीक पहले आम आदमी पार्टी(Aam Aadmi Party) को बड़ा झटका दिया है। दरअसल, आयोग ने पार्टी के कैंपेन गीत(Campaign Song) पर रोक लगा दी है। बता दें, हाल ही में पार्टी ने अपना कैंपेन गीत लॉन्च किया था। दो मिनट के इस कैंपेन सॉन्ग में अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया (Arvind Kejriwal and Manish Sisodia) भी दिखे थे। इस गीत(Song) को पार्टी विधायक दिलीप पांडेय(MLA Dilip Pandey) ने लिखा था। वहीं आयोग के इस कदम को आप ने केंद्र की तानाशाही बताया है।

आप की वरिष्ठ नेता और मंत्री आतिशी ने कहा कि कैंपेन गीत में कहीं भी भाजपा का नहीं है। चुनाव आयोग को जेल का जवाब वोट से… पर आपत्ति है जो कि सरासर गलत है। इसमें कुछ भी ऐसी आपत्तिजनक बातें नहीं है जिससे गीत पर रोक लगाई जानी चाहिए। इस गीत से कहीं भी चुनाव आचार संहिता(Election code of conduct) का उल्लंघन नहीं हो रहा है। इसमें जो पिक्चर हैं वे सच हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *