शिकंजा: बिहार के 229 बदमाशों की संपत्ति का ब्योरा जुटा रही यूपी पुलिस

India Uncategorized Uttar Pradesh

बिहार से आकर उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जगहों पर वारदात करने वाले 354 बदमाशों की सूची एडीजी गोरखपुर अखिल कुमार ने बिहार के एडीजी लॉ-एंड-ऑर्डर संजय सिंह, एडीजी सीआईडी जितेंद्र कुमार को सौंपी है। पुलिस इन बदमाशों के संपत्ति का ब्योरा मांगी है, ताकि इन पर कार्रवाई की जा सके। यूपी पुलिस प्रतिनिधि के तौर एडीजी अखिल कुमार ने गुरुवार को पटना जाकर अफसरों से मुलाकात की है।
जानकारी के मुताबिक, एडीजी गोरखपुर ने बिहार पुलिस को सूची सौंप कर उनकी गिरफ्तारी कराने में मदद कराने को कहा है। साथ ही फरार बदमाशों जिनपर गैंगेस्टर की कार्रवाई की गई है, उनकी अवैध संपत्ति के बारे में भी जानकारी मांगी है।
इसके अलावा उनके गृह थाने में उनकी हिस्ट्रीशीट खोलने के लिए भी कहा गया है। माना जा रहा है कि संपत्ति का ब्योरा मिलने के बाद यूपी पुलिस उनके फरार रहने की स्थित में कोर्ट से आदेश लेकर जब्तीकरण की कार्रवाई करेगी।
बिहार के 229 बदमाश यूपी के मुकदमों में हैं फरार
एडीजी गोरखपुर ने जो सूची सौंपी हैं उसमें बिहार के 229 बदमाश ऐसे हैं, जो यूपी में अपराध कर फरार हैं। इनमें डकैती के 17, लूट के 25, हत्या के 15, नकबजनी के 11, दुष्कर्म के दो आरोपी हैं। ये गाजियाबाद के 17, मेरठ 1,अलीगढ़ 6, आगरा 3, मथुरा 5, कानपुर आउटर 1, प्रयागराज 23, देवरिया 14, गोरखपुर 13, बस्ती 8, चंदौली 25, गाजीपुर 11, मिर्जापुर 24, लखनऊ 9, गौतमबुद्धनगर व वाराणसी के 7-7 बदमाश शामिल हैं। इसके अलावा अयोध्या, महराजगंज, बस्ती, बलमरामपुर, हरदोई, सोनभद्र व बलिया सहित अन्य जिलों में अपराध कर फरार बदमाश हैं। जिनके खिलाफ मुकदमें दर्ज हुए हैं।
मुठभेड़ में दबोचे गए थे बिहार के बदमाश
बिहार के बदमाशों का गैंग रेकी कर गोरखपुर और आसपास के जिलों में लूट, टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। लूट के बाद बदमाश बिहार भाग जाते थे।कटिहार के गैंग ने कौड़ीराम और कैंपियरगंज में डिक्की तोड़कर रुपये उड़ा दिए। शाहपुर, बड़हलगंज और खलीलाबाद में भी वारदातों को अंजाम दिया। 28 अप्रैल की रात कैंट पुलिस ने मुठभेड़ में घायल कर कोठा थाना क्षेत्र स्थित जोराबगंज गांव निवासी करन, वीरेंद्र, शिवा व हैरान को गिरफ्तार किया था।
गोरखपुर जोन एडीजी अखिल कुमार ने कहा कि बिहार से गोरखपुर में आकर वारदात करने वाले बदमाशों की सूची बिहार पुलिस अफसरों को सौंपी गई है। बिहार के क्रिमिनल के खिलाफ गुंडा और गैंगेस्टर की कार्रवाई होगी। उनके खिलाफ बिहार में हिस्ट्रीशीट खोली जाएगी। साथ ही संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया भी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *