‘शिक्षक उस मोमबत्ती के समान है, जो तिल-तिल कर अपना अस्तित्व गलाता है और जगत को रोशनी देता है’

Uttar Pradesh शिक्षा-जॉब

लव इंडिया, मुरादाबाद। केंद्रीय विद्यालय में शिक्षक दिवस का आयोजन धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत प्राचार्य विजेश कुमार द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के द्वारा की गयी एवं डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के प्रति माल्यार्पण के द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।

सर्वप्रथम समस्त अतिथियों, प्रधानाचार्य एवं स्टाफ द्वारा महान शिक्षाविद् डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण किया गया। तदोपरांत प्राचार्य विजेश कुमार ने कहा आज हम महान शिक्षाविद एवं विद्वान डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी का जन्मदिवस शिक्षक दिवस के रूप में मना रहे हैं, यह हम सभी के लिए गर्व का विषय है क्योंकि सर्वपल्ली जी ने शिक्षा के क्षेत्र में जो अतुलनीय योगदान दिया है वह हम सभी लिए अनुकरणीय है।

कहा शिक्षक बच्चों को शिक्षित कर एक अच्छे देश के निर्माण में अपना अहम योगदान देते है। शिक्षक द्वारा दी गई शिक्षा से बच्चा अपना और अपने देश का भविष्य बनाता है । शिक्षक उस मोमबत्ती के समान है, जो तिल- तिल कर अपना अस्तित्व गलाता रहता है, परंतु जगत को रोशनी देता है।

छात्रा ओस यादव द्वारा शिक्षक दिवस के इतिहास एवं महत्व पर भाषण दिया गया। विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । प्राचार्य ने अपने आशीर्वचन के माध्यम से बच्चों को राष्ट्रनिर्माण में शिक्षको की भूमिका के विषय पर प्रकाश डाला ।बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा छात्र शिक्षक की भूमिका का निर्वहन कुशलता पूर्वक किया गया। सभी अतिथियों का आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *