UP: बदलने जा रहा मौसम, पांच दिनों तक होगी बारिश

India Uttar Pradesh Uttarakhand खाना-खजाना खेल-खिलाड़ी टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण बॉलीवुड युवा-राजनीति लाइफस्टाइल शिक्षा-जॉब


उत्तर भारत में पड़ रही गर्मी के बीच राहतभरी खबर है। यूपी समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम बदलने वाला है और कई इलाकों में बारिश होगी। मौसम विभाग ने बताया है कि पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और उससे सटे हुए मैदानी इलाकों में 27 से 31 मार्च तक हल्की से मध्यम बारिश होने वाली है, जबकि कई जगह आंधी तूफान की भी चेतावनी जारी की गई है। इसमें 29 और 30 मार्च को झमाझम बारिश का भी अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, पूर्वोत्तर भारत में 30 मार्च से एक अप्रैल के बीच तेज बारिश होने की संभावना है। 

There is a relief news amidst the heat wave in North India. The weather is going to change in many states of North India including UP and it will rain in many areas. The Meteorological Department has said that there is going to be light to moderate rain in the Western Himalayan region and adjacent plains from March 27 to 31, while a warning of thunderstorm has also been issued at many places. In this, an alert has also been issued for heavy rain on 29th and 30th March. At the same time, there is a possibility of heavy rain in North-East India between March 30 and April 1.


  उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से मौसम बिगड़ने वाला है। वहीं, 29 हीं मार्च को भी एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस दस्तक देगा। इसकी वजह से जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित बाल्टिस्तान, हिमाचल प्रदेश में 27-31 मार्च, उत्तराखंड में 28-31 मार्च तक हल्की बारिश व बर्फबारी होगी। उधर, हिमाचल प्रदेश में 28-30 मार्च और उत्तराखंड में 29 और 30 मार्च को ओले गिरने वाले हैं। इसके अलावा, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 27-31 मार्च, राजस्थान में 29-30 मार्च और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 29-31 मार्च के बीच, राजस्थान में 29 और 30 मार्च, पूर्वी उत्तर प्रदेश में 29 से 31 मार्च के बीच बारिश होगी। इसके अलावा, आंधी तूफान और बिजली कड़कने की चेतावनी जारी की गई है।

The weather is going to deteriorate in North India due to Western Disturbance. At the same time, a new western disturbance will also hit on 29th March. Due to this, there will be light rain and snowfall in Jammu and Kashmir, Ladakh, Gilgit Baltistan, Himachal Pradesh from March 27-31, Uttarakhand from March 28-31. On the other hand, hail is going to fall in Himachal Pradesh on 28-30 March and in Uttarakhand on 29 and 30 March. Apart from this, over Punjab, Haryana, Chandigarh, Western Uttar Pradesh between March 27-31, Rajasthan between March 29-30 and East Uttar Pradesh between March 29-31, Rajasthan between March 29 and 30, East Uttar Pradesh between March 29 and 31. It will rain in mid-March. Apart from this, warning of thunderstorm and lightning has been issued.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *