गढ़मुक्तेश्वर, कोटद्वार समेत 6 रेलवे स्टेशनों का पुनर्निर्माण कल से शुरू होगा: डीआरएम

India Uttar Pradesh Uttarakhand टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण बॉलीवुड युवा-राजनीति लाइफस्टाइल शिक्षा-जॉब

लव इंडिया, मुरादाबाद। भारत सरकार (Indian government) की अमृत भारत स्टेशन योजना (Amrit Bharat Station Scheme)के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi)26 फरवरी को मण्डल के 6 रेलवे स्टेशनों, एक रोड ओवर ब्रिज (road over bridge) एवं एक अंडरपास(underpass) का शिलान्यास(foundation stone laying) करेंगे। अमृत भारत स्टेशन योजना में चयनीय मण्डल के रेलवे स्टेशनों का पुनर्निर्माण(reconstruction) कर विश्व स्तरीय रेल स्टेशन का निर्माण किया जाएगा।

25 फरवरी को मण्डल कार्यालय, मुरादाबाद के मनन सभागार में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मण्डल रेल प्रबन्धक राज कुमार सिंह(Divisional Railway Manager Raj Kumar Singh) ने मण्डल के विकसित किए जाने वाले रेलवे स्टेशनों, रोडओवर ब्रिज/ अंडरपास के शिलान्यास कार्यक्रम के बारे में पत्रकारों को जानकारी प्रदान की।

मण्डल रेल प्रबन्धक राज कुमार सिंह ने बताया कि रेल मण्डल के गढ़मुक्तेश्वर, आंवला, कोटद्वार, स्योहारा, बालामऊ एवम बुलंदशहर रेलवे स्टेशन सहित कुल 06 स्टेशनों के पुनर्विकास के बारे में तथा मण्डल के एक आरओबी संख्या 233/ बी (निकट मलिहाबाद रेलवे स्टेशन) एवं एक अंडरपास संख्या 257 (निकट बालामऊ रेलवे स्टेशन) का निर्माण होगा। 26 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वर्चुअल शिलान्यास समारोह होगा।

बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा भारत सरकार की महत्वपूर्ण “अमृत भारत स्टेशन योजना” के अंतर्गत मुरादाबाद मण्डल के 06 रेलवे स्टेशनों ,एक आरओबी एवम् एक आरयूबी का वर्चुअल शिलान्यास किया जाएगा। जिसके लिए मण्डल के गढ़मुक्तेश्वर, आंवला, कोटद्वार, स्योहारा,बालामऊ, बुलंदशहर, मलिहाबाद स्टेशनों पर प्रातः 11 बजे से भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसमें सभी गणमान्य व्यक्ति,अनेक संख्या में स्थानीय नागरिक,पत्रकार बंधुगण, स्कूल/ कॉलेज के छात्र/छात्राएं , रेलवे कर्मचारी उपस्थित रहेगें।

इस अवसर पर पत्रकार वार्ता में अपर मण्डल रेल प्रबंधक परिचालन राकेश सिंह, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक (कोचिंग) सुधीर सिंह, मुख्य परियोजना प्रबन्धक (गति शक्ति) यशवंत सिंह, वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी अजय सोयल एवम अन्य अधिकारीगण तथा अनेक संख्या में पत्रकार बंधु उपस्थित रहे। मण्डल रेल प्रबंधक ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कल दिनांक 26.02.2024 को माननीय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *