Love India National के संभल जिले के प्रभारी संजीव गुप्ता समेत कई पत्रकार सम्मानित

लव इंडिया, संभल। हिंदू जागृति मंच एवं केमिस्ट एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में पत्रकारिता दिवस पर पत्रकार सम्मान समारोह में लव इंडिया नेशनल के संभल जिले के प्रभारी संजीव गुप्ता समेत कई पत्रकारों को सम्मानित किया गया।

पत्रकारिता दिवस पर डीके रिसाॅर्ट, आलम सराय में हिंदू जागृति मंच एवं केमिस्ट एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित पत्रकार सम्मान समारोह में संभल जिले के 82 पत्रकारों को प्रतीक चिन्ह एवं अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया गया। इससे पूर्व, सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा भारत माता के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण किया गया।


इस अवसर पर उप जिलाधिकारी डॉ वंदना मिश्रा ने कहा कि 30 मई, 1826 को भारत में हिंदी पत्रकारिता की नींव रखी गई। हिंदी के पहले समाचार-पत्र उदंत मार्तंड का प्रकाशन शुरू हुआ। इस समाचार पत्र के सूत्रपात संपादक पंडित युगल किशोर थे।भारत की स्वतंत्रता से पूर्व प्रकाशित ज्यादातर समाचार-पत्र आजादी के आंदोलन के माध्यम बने।पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। यह जनता को विभिन्न समाचारों, घटनाओं और मुद्दों से अवगत कराता है, जो उन्हें जागरूक और सशक्त बनाने में मदद करता है। आज पत्रकारिता माध्यम से सरकार की बात जनमानस तक आसानी से पहुंच जाती है और पत्रकार की कलम की ताकत तोप से भी बढ़कर है।


सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार ने अपने वक्तव्य में कहा
हिंदी पत्रकारिता दिवस, हिंदी पत्रकारिता के गौरवशाली इतिहास को याद करने और इसकी वर्तमान उपलब्धियों का जश्न मनाने का दिन है। यह दिवस उन सभी पत्रकारों और लेखकों को याद करने का अवसर है, जिन्होंने हिंदी भाषा को गौरव और सम्मान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसके अतिरिक्त यह दिन सामाजिक मुद्दों पर जागरूकता फैलाने और लोगों को सशक्त बनाने में भी मदद करता है।

जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार ने अपने वक्तव्य में कहा स्वतंत्रता प्राप्ति में विशेषकर पत्रकारिता ने एक हथियार का काम किया। उन्होंने कहा कि देश की प्रेस ने आजादी प्राप्ति में तो एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ही थी, आज के दौर में भी हिन्दी पत्रकारिता अपना दायित्व बखूबी निभा रही है। सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने और जनमानस की समस्याओं को सरकार व प्रशासन तक पहुंचाने में हिन्दी पत्रकारिता मजबूत सेतु की भूमिका में हैं।


विनिमय क्षेत्र के जे ई सचिन सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया के दौर में आज हिन्दी पत्रकारिता का महत्व और बढ़ा है। देश के सबसे ज्यादा भू-भाग में हिन्दी भाषा बोली जाती है। इसलिए जनसंचार में हिन्दी पत्रकारिता एक प्रभावी माध्यम है। सोशल मीडिया, प्रिन्ट मीडिया, इलैक्ट्रोनिक मीडिया के क्षेत्र में आज अनेक युवा हिन्दी पत्रकारिता में अपना भविष्य बना रहे हैं। अन्य वक्ताओं संजय सहदेव, प्रवीण वर्मा ‘गुल्लू’, राहिल भारतीय ,श्यामशरण शर्मा और दिनेश कुमार ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

इस दौरान अजय कुमार शर्मा, अंकुश त्यागी, अरुण अग्रवाल, सुभाष मंगिया, अतुल कुमार शर्मा, गंगा रस्तोगी, सुमन लता शर्मा, सुभाष मंगिया, अमित शुक्ला, सुमन वर्मा, हर्षित शर्मा, अवधेश वार्ष्णेय, हेमन्त वार्ष्णेय, आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन सुबोध गुप्ता एवं विकास कुमार वर्मा ने संयुक्त रूप से किया

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!