horoscope: 4 अप्रैल को इन … को कामयाबी मिलने की सम्भावना बन रही है…

horoscope: 4 अप्रैल को इन … को कामयाबी मिलने की सम्भावना बन रही है…जानने के लिए अपनी राशि के अनुसार पढ़िए अपना दैनिक राशिफल जिसे लिखा उत्तराखंड के जाने माने ज्योतिषाचार्य पंडित संदीप आत्रेय शास्त्री ने…

लव इंडिया नेशनल पर समाचार और विज्ञापनों के लिए 94576- 50955/ 94576- 41955 पर संपर्क करें…और हां! आप लव इंडिया नेशनल से अमेजन पर अपने पसंद के आइटम सीधे खरीद सकते हैं…

मेष राशि :- आज आपका वर्चस्व बढ़ेगा।महिलायें आज बच्चों को लेकर थोड़ी चिंतित हो सकती हैं।प्रेमी जन के साथ मतभेद दूर होंगे।शेयर मार्केट से बड़ा आर्थिक लाभ हो सकता है।विशिष्ट और रचनात्मक प्रकृति की विधाओं में आप रुचि लेंगे।करियर को लेकर अनुभवी लोगों का मार्गदर्शन ले सकते हैं।

वृषभ राशि :- आज नए खर्चों के कारण बजट बिगड़ सकता है।सहकर्मियों के साथ पुराने मतभेद दोबारा उभरने की आशंका है।दूसरों पर ज्यादा ध्यान न दें।हालाँकि इससे आपकी कार्यक्षमता पर नकारात्मक असर पड़ेगा।अपनी जिम्मेदारियों को समझें और सिर्फ अपने काम पर ध्यान दें।परिजनों की सलाह लेना हितकर होगा।

मिथुन राशि :- आज अच्छे मूड में रहेंगे।नयी नौकरी मिलने के योग बन रहे हैं।वैवाहिक जीवन बहुत ही खुशहाल रहने वाला है।उधार दिया हुआ धन वापस मिल सकता है।भाग्य पूरी तरह से आपके पक्ष में रहेगा।कार्यक्षेत्र में उच्चाधिकारी मदद करेंगे।

कर्क राशि :- आज परिजनों के साथ अच्छा समय बितायेंगे।घर में बच्चों के साथ रोचक गतविधियों का आनन्द लेंगे।सरकारी कार्यों में आ रही बाधा दूर होगी।महिलाओं को स्वास्थ्य की समस्या हो सकती है।सहकर्मी प्रसन्न रहने वाले हैं।संभलकर खर्च करें।

सिंह राशि :- आज किसी काम की रूकावट दूर होगी।आत्मविश्वास में वृद्धि होने की सम्भावना है।प्रेम विवाह को पारिवारिक सहमति मिल सकती है।विरोधी आपके सामने काफी कमजोर होते प्रतीत हो रहे हैं।अनावश्यक खर्चों को कम करने के लिए प्लान बनाएंगे।कारोबार में लाभ होगा।

कन्या राशि :- आज पूरा दिन व्यर्थ के काम में बर्बाद हो सकता है।काम की गुणवत्ता पर ध्यान दें।परिवार में थोड़ी खींचतान हो सकती है।अपने जल्दबाज़ी वाले स्वभाव पर नियन्त्रण लायें,अन्यथा व्यवसाय में बड़ा नुकसान हो सकता है।मन में किसी अभाव के कारण तनाव रहेगा।

तुला राशि :- आज का दिन बेहद शुभ है।घरेलू कलह से मुक्ति मिलेगी।जीवनसाथी के साथ सुकून भरा समय बितायेंगे।कार्यक्षेत्र में आपके प्रदर्शन की प्रशन्सा होगी।मित्रों के साथ किसी समारोह में मुलाकात हो सकती है।आपके द्वारा लिये गये निर्णय सही सिद्ध होंगे।

वृश्चिक राशि :- आज किसी काम को लेकर नए अनुबन्ध हो सकते हैं।प्रेमी जन की भावनाओं की कद्र करें।आपको अपनी भावनाओं को व्यक्त करने में कठिनाई महसूस होगी।निजी कपनी में नौकरी कर रहे लोगों को प्रमोशन मिल सकता है।परिवार में सब आपकी सराहना करेंगे।

धनु राशि :- आज मान प्रतिष्ठा बढ़ेगी।कई दिनों से काम का तनाव दूर होगा।आप लोगों को अपने अनुकूल करने में सफल रहेंगे।लेकिन किसी भी स्थिति में अपने सिद्धान्तों से समझौता न करें।आज आपको नयी जानकारियाँ मिलेंगी।बेरोजगार लोग यदि जॉब के लिये इन्टरव्यू देते हैं तो उसमें कामयाबी मिलने की सम्भावना बन रही है।

मकर राशि :- आज कुछ काम को लेकर चिन्ता होगी।हृदय रोगी आज तनाव वाले कारणों से स्वयं को दूर रखें।यदि आप लोन के लिये आवेदन करना चाहते हैं,तो आज का दिन बिल्कुल भी सही नहीं है।लोगों की सलाह पर तत्काल अमल न करें।किसी काम में नुकसान हो सकता है।

कुम्भ राशि :- आज शॉपिंग कर सकते हैं।सन्तान को लेकर दिक्कत दूर होगी।बड़े-बुजुर्ग आपका उत्साहवर्धन करेंगे।आपकी कार्यशैली में काफी बदलाव आयेगा।घर और कार्यक्षेत्र में खुशियों का माहौल रहेगा।धन संपत्ति प्राप्त हो सकती है।

मीन राशि :- आज का दिन भाग्यशाली रहेगा।व्यस्तता के बावजूद परिवार को पर्याप्त समय देंगे।मनमौजी स्वभाव के लोग आपको परेशान कर सकते हैं।आर्थिक मदद करेंगे।सार्वजनिक जीवन में सक्रिय रहेंगे।यात्रा संभलकर करें।

error: Content is protected !!