संस्कृति जागरण व हिंदुत्व के महायज्ञ में मां भवानी का सामूहिक व्रत पारायण किया Shivsena ने

संस्कृति जागरण व हिंदुत्व के महायज्ञ में मां भवानी का सामूहिक व्रत पारायण किया Shivsena ने

लव इंडिया, मुरादाबाद। छठें नवरात्र पर गुरुवार की रात आठ बजे शिवसेना ने दिल्ली रोड स्थित होटल ड्राइव इन-24 में संस्कृति जागरण व हिंदुत्व के महायज्ञ में मां भवानी का सामूहिक व्रत पारायण किया गया।

होटल ड्राइव इन-24 में पूजनीय अमरनाथ दीक्षित बीके आशा दीदी और बाई शुभ ध्यानानंद जी की प्रेरणा से आयोजित सामूहिक व्रत पारायण के लिए चड्ढा ग्रुप के इंद्रजीत चड्डा और नंदी ग्रुप के नीरज ने दीप प्रज्वलित करके शुभारंभ किया। इस मौके पर शिवसेना के जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा और कमल सिंह राव कार्यक्रम संयोजक रहे।

इस दौरान शिवसेना के जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा ने कहा की मां भवानी के आशीर्वाद से आज हम और आप सब एकजुट होकर एकत्र हुए हैं। यह हिंदू तत्व की शक्ति है और इसे किसी तरह से भी विभाजित नहीं होने देना है।

सामूहिक व्रत पारायण के इस मौके पर उत्तर प्रदेश बाल श्रम आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ विशेष गुप्ता महापौर विनोद अग्रवाल भाजपा नेता राजेश रस्तोगी, धीरेंद्र शास्त्री संदीप जैन ललित चौधरी अनिल खन्ना नरेंद्र सिक्का, धार शांत दास का सानिध्य जबकि ज्ञानेंद्र गांधी, सुधीर गुप्ता एडवोकेट और सतीश शर्मा का मार्गदर्शन रहा।

कार्यक्रम सह-संयोजक विपिन भटनागर, मुदित उपाध्याय, बंटी मलिक, कुमार देव, इंद्रजीत सिंह, राजीव राठौर, शिबू पांडे, राजीव सक्सैना, अरुण ठाकुर, मधुबाला कश्यप, जुगनू सोनकर, तिलक राज शर्मा, डॉ. हरि सिंह, भरत अरोरा, जितेंद्र पासी, शिबू सैनी, उमेश ठाकुर, पंकजपाल, राजपाल, विक्की, पवन रुहेला, चंचल, प्रदीप ठाकुर, राहुल, आकाश, महेश, सोमपाल, नितेश सिंह, हरिसिंह, बादाम सिंह, धर्मेंद्र कश्यप, अशोक सैनीसुमित कत्याल, अंकुर टंडन, टिंकू सैनी, सुरेश सैनी, योगेश आनंद, मनी आनंद, दीपक, हर्ष सिंह, मोनू गाबा, रमेश जाटव, साहिल, नन्हे, रवि शर्मा, रोशन लाल सैनी, विजय मोंगा, दिलीप शर्मा, सोनू, भोला, विकास भाटिया, उमेश भाटिया, आदर्श कथुरिया, विशाल छाबरा, पंकज गुप्ता, आशू सिक्का आशु रस्तोगी, रूबल सचदेवा, मोनू, नितिन, संजय ढल, राजेंद्र एवं समस्त शिवसेना परिवार रहा

error: Content is protected !!