सपा समर्थक बोले- हमारे विधायक हाजी इकराम को टिकट वापस दो, वापस दो

Uttar Pradesh

मुरादाबाद : मुरादाबाद की देहात विधानसभा क्षेत्र के टिकट के लिए सपा नेताओं की जंग मंगलवार को और दिलचस्प हो गई। हाजी इकराम कुरैशी ने आगे की रणनीति तय करने के लिए समर्थकों और क्षेत्र की जनता के साथ सलाह की। बहरहाल, दोपहर बाद तक भूड़े चौराहे पर अखिलेश यादव वापस दो-हाजी इकराम को टिकट वापस दो, हमारा विधायक कैसा हो-हाजी इकराम जैसा हो के नारे गूंजते रहे।

मंगलवार को सियासत का केंद्र रहा भूड़ा चौराहा व लंग्ड़े की पुलिया चौराहा। भूड़ा चौराहे पर हाजी इकराम के समर्थकों का दोपहर बाद तक जमावड़ा रहा। सलाह के लिए बुलाई में बड़ी तादाद में लोगों की आमद-जामद रही। इस बीच देहात के कई प्रधान और वोटर इतने भावुक हुए कि उनकी सिसकियां बंध गईं। बहलहाल घंटों चले मंथन के बाद तय हुआ कि 11 सदस्यीय कमेटी बना दी जाए। कमेटी सियासी व क्षेत्र के जनता की भावनाओं का मंथन करके बुधवार तक फैसला लेगी। कमेटी के फैसले के आधार पर हाजी इकराम अगला सियायी कदम उठाएंगे। समर्थकों की भीड़ और इनके समर्थन में गूंजते नारों से हाजी इकराम कुरैशी गदगद दिखाई दिए।

इस बीच हाजी इकराम कुरैशी ने पत्रकारों से कहा कि अखिलेश यादव और मुलायम सिंह इमानदार नेता हैं, मैने इस पार्टी को 28 साल से सींचा है। मैं ऐसा कोई फैसला नहीं लेना चाहता जिससे मेरी जनता को नुकसान हो। उन्होंने बताया कि तमाम दलों से मु­झे चुनाव लड़ने की पेशकश हुई है, लेकिन वह कमेटी के फैसले के आधार पर अपनी सियासत को आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि मु­झे जनता से प्यार मिला और पार्टी से मैं प्यार करता हूं, इसलिए बेहद संजीदगी के साथ ही अगला फैसला लिया जाएगा। बैठक के दौरान हाजी इकराम सपा हाईकमान के फैसले से नाराज समर्थकों को सम­झाते हुए दिखाई दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *