राज्य में मैनेजमेंट संस्थानों से आगे निकलकर टिमिट ने नया कीर्तिमान स्थापित किया

India International Uttar Pradesh Uttarakhand खाना-खजाना खेल-खिलाड़ी टेक-नेट तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण बॉलीवुड युवा-राजनीति लाइफस्टाइल शिक्षा-जॉब

लव इंडिया मुरादाबाद। टिमिट मैनेजमेंट स्टडीज के प्लेसमेंट में नं.1 साबित हुआपश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में स्थित टिमिट मैनेजमेंट इंस्टिटयूट न सिर्फ जिले बल्कि मंडल व राज्य में स्थित मैनेजमेंट संस्थानों से आगे निकलकर व कीर्तिमान स्थापित कर नं. 1 साबित हुआ है। विगत 13 सालों सें टिमिट के एमबीए, बीबीए व बी.कॉम. के विद्यार्थी न सिर्फ संपूर्ण भारतवर्ष में बल्कि वैश्विक स्तर पर जॉब्स पा रहे हैं व टीएमयू और टिमिट का नाम रोशन कर रहे हैं। संस्थान ने इस वर्ष भी प्लेसमेंट के नये कीर्तिमान स्थापित किये हैं।

टिमिट के विद्यार्थी विश्व की नामचीनी कंपनियों जैसे डेकाथलॉन स्पोर्ट्स इंडिया प्रा. लि., टेक महिंद्रा लि., टोरेंट गैस प्रा. लि., लेंसकार्ट सॉल्यूशंस प्रा. लि., आकाश बायजू, बृंदावन बेवरेजेज प्रा. लि. (कोका-कोला), बायजूस-द लर्निंग ऐप, फोर्टिस हॉस्पिटलस लि., आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लि., केंट आरओ, पारस हॉस्पिटलस, एचडीबी फाइनेंशियल सर्विस प्रा. लि., जारो एजुकेशन प्रा. लि., ब्रिजिंग गैप, कार देखो, इंश्योरेंस देखो (गिरनार सॉफ्टवेयर प्रा. लि.), एयर फ्लो प्रा. लि., ईटीम इन्फोसर्विसेज प्रा. लि., एक्स्ट्रामार्क्स एजुकेशन इंडिया प्रा. लि., हाइक एजुकेशन प्रा. लि., होम फर्स्ट फाइनेंस कंपनी (एचएफएफसी), आईजी ड्रोन्स (इन्वेंट ग्रिड इंडिया प्रा. लि.), इंडियामार्ट इंटरमेश लि., लर्निंग रूट्स प्रा. लि., लर्निंग शाला, लवी मेहरोत्रा एंड एसोसिएट्स, प्रॉपर्टी गली सॉल्युशंस प्रा. लि., रिमोटस्टेट, सहारा हॉस्पिटलस (सहारा इंडिया मेडिकल इंस्टीट्यूट लि.), श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कंपनी लि., स्क्वायर यार्ड्स कंसल्टिंग प्रा. लि., वेदांतु इनोवेशन प्रा. लि., वेलमेड लॉकिंग सिस्टम्स प्रा. लि. (यूरोपा), कोफोर्ज लि., अर्बन क्लैप टेक्नोलॉजीज इंडिया प्रा. लि. कंपनियों में जॉब्स कर रहे हैं।

यह संस्थान की उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षाप्रणाली, प्रैक्टिकल कार्य की सही समझ, व्यापारिक दुनिया का सही ज्ञान और यहां की कर्मठ शिक्षकगण और कुशल नेतृत्व का प्रमाण है। इसी कारण आज समूचे मंडल में हर ओर मैंनेजमेंट शिक्षा का चहेता कॉलिज टिमिट बन गया है और उच्च गुणवत्ता की खोज में संपूर्ण भारतवर्ष से कंपिनयां यहां प्लेसमेंट करने आती हैं। वर्ष 2022-23 मंे भी टिमिट ने शानदार प्लेसमंेट कराकर 137 छात्र-छात्राओं का उज्जवल भविष्य सुनिश्चित किया है।

इस वर्ष की प्रमुख कंपनियां डेकाथलॉन स्पोर्ट्स इंडिया प्रा. लि., टेक महिंद्रा लि., टोरेंट गैस प्रा. लि., लेंसकार्ट सॉल्यूशंस प्रा. लि., बृंदावन बेवरेजेज प्रा. लि. (कोका-कोला), बायजूस-द लर्निंग ऐप, फोर्टिस हॉस्पिटलस लि., आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लि., केंट आरओ, पारस हॉस्पिटलस, एचडीबी फाइनेंशियल सर्विस प्रा. लि., जारो एजुकेशन प्रा. लि., कार देखो, इंश्योरेंस देखो (गिरनार सॉफ्टवेयर प्रा. लि.), आदि कंपिनयां रहीं जिन्होनें संस्थान की क्वालिटी की दिल से प्रशंसा की। विद्यार्थियों में बेहतरीन प्लेसमेंट पाकर उत्सव का माहौल है व अभिभावकों की प्रशंसा लगातार मिल रही है।

इस अवसर पर संस्थान के प्रिसिंपल प्रो. विपिन जैन ने सभी चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी। डायरेक्टर कार्पोरेट रिसोर्स सेन्टर श्री विनीत नेहरा ने सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की व आर्शीवाद दिया कि हमारे छात्र-छात्रायें वैश्विक स्तर पर टिमिट, टीएमयू का नाम रोशन करें और नई तकनीक व खोज दुनिया को प्रदान करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *