माया के हाथी पर सवार हुए अखिलेश यादव के विधायक, तोड़ दिए सब नियम और कानून

Uttar Pradesh

उमेश लव, मुरादाबाद। टिकट काटे जाने से नाराजसपा को अलविदा कहने वाले मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा से तीन बार के विधायक रहे हाजी रिजवान हाथी पर सवार हो गए। मंगलवार को लखनऊ से वापस लौटते समय गाड़ियों के काफिले के साथ मुरादाबाद जनपद में एंट्री की तो समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा। मुरादाबाद की सीमा में घुसते ही समर्थकों ने हाजी रिजवान का स्वागत किया और उन्हें कार से उतार का फूलों से लाद दिया इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जम कर नारेबाजी की। उनके कार्यकर्ताओ ने चलती गाड़ियों की छत और खिड़कियों पर लटक कर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल किये हैं, जिसमें साफ तौर पर हाजी रिजवान के समर्थक आचार सहिंता और ट्रैफिक नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं। फिलहाल कुछ भी हो, हाजी रिजवान के हाथी पर सवार होने के बाद मुरादाबाद आगमन पर समर्थकों का जोश देखकर विरोधियों के चेहरे की रंगत फीकी पड़ गई है और राजनीतिक गलियारों में इसे नए समीकरण के रूप में देखा जा रहा है। उमेश लव की रिपोर्ट

कुंदरकी में तजुर्बे और युवा जोश का मुकाबला

कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र से चौथी मर्तबा विधायक हाजी बने हाजी रिजवान का टिकट सपा ने इस बार काट दिया है। उनके स्थान पर सपा ने सम्भल के सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क के पौत्र जियाउर्रहमान को प्रत्याशी बनाया है। सपा हाईकमान के फैसले से खफा हाजी रिजवान ने बगावत का बिगुल फूंकते हुए सोमवार को बसपा की सदस्यता ग्रहण कर ली थी। मंगलवार को पार्टी हाईकतमान ने पूर्व में घोषित प्रत्याशी चांद बाबू के स्थान पर हाजी रिजवान को प्रत्याशी बनाने की घोषणा कर दी है। सियासी जानकार मानते हैं कि इस सीट पर अब लड़ाई जोरदार होगी। दिग्गज और चुनाव के तजुर्बेकार हाजी रिजवान के सामने हैं युवा जिया उर्रहमान।

हालांकि जिया के साथ सांसद डॉ. बर्क का तजुर्बा भी रहेगा।सपा की उठापटक पर कांग्रेस की नजरसपा से विधायक रहे हाजी इकराम कुरैशी भी देहात विधानसभा क्षेत्र से अपना टिकट काटे पर खासे नाराज हैं। उन्होंने भी बागी तेवर अपना रखे हैं, हालांकि अभी उन्होंने चुनाव लड़ने का फैसला नहीं लिया है। समर्थकों के जोश को देखते हुए हाजी इकराम कुरैशी द्वारा मंगलवार को बुलाई गई जनता अदालत में 11 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। अब अगला फैसला कमेटी की राय पर लिया जाएगा। इस बीच कांग्रेस ने देहात विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाए गए नदीम अंसारी को अभी सिंबल का फार्म नहीं दिया है। खबर है कि कांग्रेस इस सीट पर प्रत्याशी बदलने का मन बना रही है जिसपर मंथन चल रहा है। राजनैतिक दलों में पकड़ रखने वाले कांग्रेस के इस फैसले को सपा में मची उथल-पुथल का कारण मान रहे हैं। कांग्रेस जिलाध्यक्ष असलम खुर्शीद ने बताया कि चुनाव समिति की बैठक देर रात तक जारी रही। बैठक में इस सीट के प्रत्याशी पर भी फैसला लिया जाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *