इनाम की राशि बढ़ते ही फहीम एटीएम से मुठभेड़, घायल होते ही गिरा और पुलिस ने दबोच लिया

Uttar Pradesh अपराध-अपराधी

लव इंडिया, मुरादाबाद।  मुरादाबाद समेत पश्चिम यूपी, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब के अलावा दक्षिण भारत के कई शहरों में सर्राफा कारोबारियों में आंतक का पर्याय बना फहीम एटीएम गुरुवार रात मुठभेड़ के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ गया। उसके खिलाफ देश के विभिन्न थानों में दो दर्जन से भी अधिक मुकदमे पंजीकृत हैं। वह बिजनौर पुलिस की आंख में धूल झोंक कर फरार हुआ था।  फहीम की गिरफ्तारी पर बरेली जोन के डीआइजी राजकुमार ने बुधवार को ही एक लाख रुपये का ईनाम घोषित किया था।

कुख्यात फहीम एटीएम को पांच मई को मुरादाबाद कोर्ट में पेश होना था। वह दो सिपाहियों के साथ बिजनौर जेल से मुरादाबाद पहुंचा। शातिर फहीम ने पेशी से पहले ही दोनों सिपाहियों की आंख में धूल झोंक दिया। इसके तहत फहीम पत्नी की बीमारी का बहाना बनाकर पाकबड़ा में अपने छोटे भाई के घर गया और दोनों सिपाहियों को गेस्ट रूम में बैठा कर भाई के घर में पहुंचा और अंदर से दरवाजा बंद कर पत्नी समेत फरार हो गया था। लंबे इंतजार के बाद भी जब फहीम वापस नहीं लौटा, तब सिपाहियों को भनक लगी। फहीम की तलाश में पुलिस ने देश के विभिन्न शहरों में छापेमारी की लेकिन, डेढ़ माह के बाद भी फहीम की गिरफ्तारी में पुलिस को कामयाबी नहीं मिली।
इसके बाद मुरादाबाद के एसएसपी ने फहीम की गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम रखा था। कुछ ही दिनों बाद डीआइजी शलभ माथुर ने ईनाम राशि में दोगुने की वृद्धि की। फहीम की गिरफ्तारी पर उन्होंने 50 हजार रुपये कर दिया। लंबे समय गिरफ्तारी न होने पर डीआइजी शलभ माथुर के प्रस्ताव पर बुधवार को बरेली जोन के एडीजी राजकुमार ने ईनामी राशि बढ़ा कर एक लाख रुपये कर दी थी।

इसके अगले ही दिन अर्थात गुरुवार को पाकबड़ा पुलिस को फहीम एटीएम का लोकेशन मिली तो पुलिस मुखबिर की मदद से फहीम तक पहुंच गई। यह फहीम के उसी छोटे भाई का घर था जहां से वह फरार हुआ था। पुलिस ने इसको घेर लिया। ललकारने पर फहीम ने आत्मसमर्पण के बजाय पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी और भाग निकला। इस पर पाकबड़ा पुलिस क्राइम ब्रांच और एसओजी ने हिम्मत नहीं हारी टीएमयू तक पीछा करते हुए जवाबी कार्रवाई में कई गोलियां दागी इनमें एक गोली फहीम के दाहिने पैर में गोली लगी। गोली लगते ही फहीम जमीन पर गिर पड़ा और पाकबड़ा पुलिस ने कुख्यात फहीम को दबोच लिया। इस बीच, फहीम की गोली से सिपाही प्रभात पुंडीर जख्मी हुआ।फिलहाल पुलिस के आला अधिकारी मौके पर हैं और समझ जानकारी कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *