शनिवार को पूरे दिन कभी धूप तो कभी बारिश होती रहेगी, विपदा से निपटने को जिला इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर की स्थापना

Uncategorized Uttar Pradesh

मौसम विज्ञान विभाग ने मुरादाबाद समेत 24 जिलों में भारी बारिश का जारी अलर्ट किया। लगभग 50 जिलों में कहीं हल्की व कहीं भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया।

मौसम विभाग के अनुसार 4 अगस्त तक झमाझम बारिश जारी रहेगी। शुक्रवार को आगरा इटावा वाराणसी बहराइच श्रावस्ती लखीमपुर खीर जिलों में जोरदार बारिश हुई है ।

शनिवार को भी झमाझम बारिश जारी रहेगी। राजधानी लखनऊ में रात से रुक-रुक कर बारिश ही हो रही है। उत्तर प्रदेश में 1 जून से 29 जुलाई तक सामान्य बारिश की अपेक्षा 50% कम बारिश हुई है। मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान सितंबर माह तक सामान्य बारिश हो जाएगी।

आज जनपद मुरादाबाद के कुछ क्षेत्रों में गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। आज पूरे दिन में जनपद में कभी धूप कभी बादल का आना जाना लगा रहेगा। जिससे दिन में कई बार धूप खिलेगी तथा कई बार बारिश की स्थिति बन सकती है । इससे लोगों को आज गर्मी तथा उमस से राहत मिल सकती है । तहसील के सभी लेखपालों से अपेक्षा है कि वो अपने क्षेत्र में सम्पर्क बनाएं रखेंगे तथा उनके क्षेत्र में किसी भी प्रकार की दैवी आपदा से जनहानि, पशु हानि तथा मकान क्षति होता है तो उसकी सूचना तत्काल अपने तहसील के उच्च अधिकारियों तथा आपदा विशेषज्ञ पंकज कुमार मिश्रा के मो०न० 9219271752 पर अवगत कराएंगे। इसके अलावा आप सभी को अवगत कराना है कि जनपद मुरादाबाद में जिला इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर की स्थापना की गई है, जिसका दूरभाष नम्बर 0591-2412728 तथा मो०न० 9454416867 है। जिस पर जनपद मुरादाबाद का कोई भी नागरिक दैवी आपदा से हुए नुकसान की सूचना दे सकता है।मौसम पूर्वानुमान दिनांक 30 जुलाई 2022 रात्रि 10:00 बजे तक मान्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *