एमबीएल जैन सेवा न्यास की ऑनलाइन पर्यावरण प्रश्नोत्तरी में 1649 ने किया प्रतिभाग

Uttar Pradesh शिक्षा-जॉब

विश्व पर्यावरण दिवस पर बाबू मुकुट बिहारी लाल जैन सेवा न्यास ने कराई ऑनलाइन प्रतियोगिता। प्रतियोगिता में प्रथम विजेता को 11,000 द्वितीय को 5100 जबकि तृतीय को 2100 एवं सांत्वना पुरस्कार 1100 रुपए प्रदान किया जाएगा। प्रतियोगिता के निर्णायक संभल जिले के डीएम मनीष बंसल एवं जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ अनामिका यादव की सहमति से 12 जून को जारी होगा परिणाम।

लव इंडिया, बहजोई: बाबू मुकुट बिहारी लाल जैन सेवा न्यास के तत्वावधान में गत वर्षों की भांति विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित की गई ऑनलाइन पर्यावरण प्रश्नोत्तरी में 1649 लोगों ने भाग लिया।

रविवार को विश्व पर्यावरण दिवस एवं बाबू मुकुट बिहारी लाल जैन सेवा न्यास के संस्थापक अध्यक्ष पर्यावरण प्रेमी पवन कुमार जैन के जन्म दिवस पर पर्यावरण प्रश्नोत्तरी का आयोजन ऑनलाइन लिंक के माध्यम से किया गया। प्रतियोगिता में 1649 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

इस अवसर पर पवन कुमार जैन ने कहा की न्यास सेवा एवं जागरूकता के क्षेत्र में सदैव अग्रणी रहता है। इसी क्रम में आज न्यास के कार्यकर्ताओं ने इस अदभुत प्रतियोगिता को सफल बनाया है न्यास आगे भी इस प्रकार की प्रतियोगिताओं के माध्यम से समाज में जागरूकता लाने का कार्य करता रहेगा, आज के समय में पर्यावरण को संरक्षित रखना देश के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है पर्यावरण के स्वच्छ होने से बहुत सी बीमारियों का भी अंत हो जाता है, प्रदूषण के स्तर में गिरावट लाना आज के समय में अत्यंत आवश्यक है। हम सभी अपने व्यक्तिगत जीवन में किसी न किसी रूप में पर्यावरण के संरक्षण का संकल्प धारण करें।

न्यास के मीडिया प्रभारी सम्भव जैन ने जानकारी देते हुए बताया की आज सम्पन्न हुईं ऑनलाइन पर्यावरण प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के अलावा भी कई अन्य प्रदेशों के लोगों ने भाग लिया है। प्रतियोगिता के परिणाम निर्णय निर्णायक मण्डल द्वारा 12 जून को किया जायगा।

निर्णायक मण्डल में जिलाधिकारी सम्भल श्री मनीष बंसल (आई ए एस) एवं जिला पंचायत अध्यक्ष सम्भल डॉ. अनामिका यादव हैं। उनका निर्णय अन्तिम एवं सर्वमान्य होगा।ऑनलाइन प्रतियोगिताको तकनीकी टीम सम्भव जैन, अमन जैन, नमन जैन, पहुप जैन, अक्षय राठौर, अमित कुमार, अंकित कुमार के द्वारा सम्पन्न करवाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *