DM ने किया कावड़ शिविर का उद्धघाटन, बोले-IAS अधिकारी से पहले हूं जनता का सेवक…

India Uttar Pradesh Uttarakhand टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति लाइफस्टाइल

लव इंडिया, सहारनपुर: सावन मास के शुरू होते ही ज़िलें में भारी संख्या में कावड़िये पहुँच रहे हैं, वहीं कांवड़ियों को कोई दिक्कत ना हो इसलिए शासन प्रशासन भी मुस्तैदी  से व्यवस्था करने में जुटा है, कांवड़ियों को कोई स्वास्थ्य संबंधी समस्या ना हो इसके लिए कई विशेष मेडिकल कैंप लगाए गए है।

भोलों की सेवा करने में सभी का कार्य सरहानीय…डीएम


गुरुवार देर शाम देहरादून रोड़ स्थित ख़ालसा पब्लिक स्कूल में शिव सेवा कावड़ दल द्वारा लगाए गए कावड़ शिविर का उद्घाटन जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र एवं एडीएम(F) रजनीश मिश्रा द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं भोले की प्रतिमा के समक्ष दीप जलाकर एवं नारियल तोड़कर विधिवत रूप से किया गया, जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र ने कांवड़ियों को पटका पहना उनका स्वागत किया एवं उन्हें अपने हाथों से भोजन भी वितरित किया, इस मौके पर जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र ने कहा कि जनसेवा मानव का परम धर्म है, कांवडियों के सेवा करने से महादेव स्वयं खुश होते हैं, मैं भी IAS होने से पहले जनता का सेवक हूं, उन्होंने कहा सभी का दायरा सीमित है आप कोई भी काम कर लें सभी को जिम्मेदार बनाया गया है।

डीएम डॉ दिनेश चंद्र एवं एडीएम (एफ) रजनीश मिश्रा ने शिव भक्तों को अपने हाथों से किया भोजन वितरित

उन्होंने सभी ट्रैफिक वार्डनों व अन्य सेवकों द्वारा दी जा रही सेवाओं को सराहा और कहा बिना किसी इच्छा बिना किसी स्वार्थ के आपकी सेवा सरहानीय है। मैं सभी का आभार व्यक्त करता हूं, इस दौरान उन्होंने एसएसपी डॉ. विपिन ताडा के निर्देशन में एसपी ट्रैफिक सिद्धार्थ वर्मा एवं सीओ-2 जितेंद्र सिंह व थाना जनकपुरी प्रभारी इंस्पेक्टर सनुज यादव द्वारा बनायी गयी कावड़ियों की सेवाओं में गठित टीमों की प्रशंसा करते हुए उनकी सेवाओं को खूब सराहा है। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री जी की प्रेरणा से इस बार कावड़ यात्रा बहुत ही सुंदर तरीके से सम्पन्न होगी, उन्होंने कावड़ लाने वाले शिव भक्तों का स्वागत करते हुए सभी की मंगलमय यात्रा की कामना की है।

भोलेनाथ का सभी को आशीर्वाद प्राप्त हो

उन्होंने कहा कि मां गंगा की कृपा सभी पर बनी रहे तथा भगवान भोलेनाथ का सभी को आशीर्वाद प्राप्त हो, शिव एवं गंगा भक्त कांवड़ियों की यात्रा की सुगमता की राज्य सरकार द्वारा प्रभावी व्यवस्था की गई है। इस मौके पर एसपी ट्रैफिक सिद्धार्थ वर्मा, सीओ द्वितीय जितेंद्र सिंह, थाना जनकपुरी प्रभारी निरीक्षक सनुज कुमार यादव , संजय कर्णवाल, रम्मी धवन, भारत कर्णवाल, राघव धवन, बॉबी कर्णवाल सहित ट्रैफिक वार्डन व कावड़ शिविर सेवक मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *