अतीक और अशरफ़ की मौजूदगी में हत्या के बाद यूपी में हाई अलर्ट, धारा 144 लागू

India Uttar Pradesh Uttarakhand अपराध-अपराधी टेक-नेट तेरी-मेरी कहानी युवा-राजनीति

पुलिस कस्टडी में माफिया अतीक अहमद और उसके छोटे भाई अशरफ अहमद की हत्या किए जाने के बाद मुरादाबाद सहित यूपी के 75 जिलों में हाई अलर्ट किया गया है। मुख्यमंत्री योगी के स्पष्ट आदेश-संवेदनशील जिलों में विशेष निगरानी रखी जाए। आईजी डीआईजी खुद निगरानी करें।

High alert has been sounded in 75 districts of UP including Moradabad after the murder of mafia Atiq Ahmed and his younger brother Ashraf Ahmed in police custody. Clear order of Chief Minister Yogi – Special monitoring should be kept in sensitive districts. IG DIG should monitor himself.

सीएम योगी ने जाँच कमेटी का किया गठन, अशरफ़ और अतीक की हत्या की होगी जाँच.लखनऊ में अफ़सरों को प्रयाग पहुँचने के निर्देश। मुख्यमंत्री का निर्देश विशेष विमान से प्रमुख सचिव गृह एवं डीजीपी प्रयागराज जाएं।

प्रयागराज में इंटरनेट बंद कर दी गई है। लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा बढ़ाई गई। सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद को प्रयागराज जाने के निर्देश दिए। संजय प्रसाद संभालेंगे प्रयागराज की कमान।

उत्तर प्रदेश पुलिस के डीजीपी का सख्त आदेश, अफवाह फैलाने वाले और भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। अतीक और अशरफ हत्याकांड में 17 पुलिसकर्मी सस्पेंड किए जाने की खबर है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज की घटना के उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने तीन सदस्य जुडिशल कमिशन (न्यायिक जांच आयोग) के गठन के निर्देश भी दिए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *