अखिल भारतीय तुरैहा महासभा ने अपने बच्चों की शादी में दहेज न लेने की शपथ ली

India

लव इंडिया, रामपुर। रविवार को अखिल भारतीय तुरैहा महासभा की मासिक बैठक में उत्तर प्रदेश सरकार से जातीय जनगणना कराए जाने की मांग और शादी में दहेज ना लेने की शपथ ली गई।

सराय गेट स्थित बाबा रामस्वरूप तरह की समाधि पर आहूत समाज की मासिक बैठक में प्रदेश संगठन मंत्री कमल कुमार तुरैह| ने कहा कि जैसे कि बिहार प्रदेश में जारी जनगणना कराई जाए वैसे ही उत्तर प्रदेश में भी उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी जनगणना कराई जाए जिससे कि दलित और पिछड़े वर्ग की जनसंख्या पता चल सके। उन्होंने सरकार से मानसी कि प्रदेश में जाति जनगणना कराई जाए।

इसी मांग को लेकर के मंगलवार को समाज के बैनर तले जिलाधिकारी रामपुर को एक ज्ञापन प्रदेश सरकार के माध्यम से भेजा जाएगा जिसमें चाबी जनगणना कराए जाने की मांग की जाएगी और उन्होंने समाज के लोगों से रामपुर में हो रहे उपचुनाव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने और अपने और समाज के संरक्षक प्पसंदीदा किसी भी राजनीतिक दल को अपना वोट अवश्य दें कराएं।

समाज के संरक्षक डॉ रमेश चंद ने कहा कि समाज को दहेज शादियों में ना लेने की शपथ दिलाई गई उन्होंने समाज को संगठित कर संघर्ष करने की अपील की।

बैठक में मुरारी लाल बी पी सिंह जबर सिंह चंद्रसेन जगदीश कुमार प्रीतम सिंह कृपाल सिंह कमल कुमार रवि कुमार राहुल सिंह यश निहाल सिंह मोहित कुमार बाल किशोर रामकिशोर सुभाष चंद्र दिलीप दिनेश चंद चेतन ओम प्रकाश प्यारेलाल बसंत कुमार संजय कुमार राजेश कुमार एडवोकेट राम सिंह एडवोकेट आप भी ने भाग लिया अध्यक्षता कमल कुमार ने की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *