मुझे गर्व है पहले ही दिन मुझे देशभक्तों और शहीदों के परिजनों को सम्मानित करने का मौका मिला: मनीष बंसल

Uttar Pradesh नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति

संजीव गुप्ता, लव इंडिया संभल। आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश एवं उड़ान आर्टिस्ट ग्रुप रिकॉर्ड होल्डर के सयुक्त तत्त्वाधान में,देशभक्त योद्धा सम्मान,महिला सम्मान,एवं दो दिवसीय राष्ट्रीय कला कार्यशाला शिविर का समापन समारोह मनाया गया।

कार्यक्रम इस्लाम नगर रोड स्थित डी आर रिसोर्ट में हुआ जिसमें मुख्य अतिथि जिलाधिकारी महोदय मनीष बंसल, विशिष्ट अतिथि डॉ हरीश यादव निदेशक एमएसएमई भारत सरकार, डिप्टी कमिश्नर हरिंदर सिंह, पालिकाध्यक्ष चन्दौसी इंदुरानी, प्रबन्धक योगेंद्र सिंह, वी.एस राजपूत, समाजसेवी डॉ टी.एस पाल, विकास वार्ष्णेय, पूर्व मेयर सावित्री देवी, कार्यक्रम की संयोजिका ममता राजपूत ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। मंच का संचालन निशांत राजपूत ने किया।

मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मनीष बंसल ने आर्ट गैलरी की बारीकियों को देखा और कलाकरों की सराहना की।उन्होंने कहा कि जनपद में आज मेरा पहला दिन है और आज ही मुझे देशभक्तों और शहीदों के परिजनों को सम्मानित करने का अवसर मिला। मैं अपने आप को गौरवनित महसूस कर रहा हूँ।

विशिष्ट अतिथि डॉ हरीश यादव ने कहा ये सम्भल के लिए गौरव की बात है जिसमे देश भर के कलाकारों ने अपनी प्रतिभा या आकर दिखाई। सजीव से लगने वाला चित्रण अद्भुत रहा।इसको कला को उद्यमिता से जोड़कर कलाकारों की आर्थिक स्थिति को सुधारा जा सकता है।

प्रदेश के बाहर से आये कलाकार डॉ अनुपम राघव, सुरेश कुमार, एस के रजोतिया, प्रमोद कामले, पूनम राणा, भारती वर्मा, एल्फी, जितेंद्र कुमार, विनयवेद, विध्यांचल, राजेश शर्मा, प्रिंस राज, श्रीपाल, तुषार शर्मा, पूनम फहीम, इंद्रा अग्रवाल आदि सम्मनित किये गए।

इस दौरान योजना गुप्ता, डॉ अलकारानी अग्रवाल, मीनू वार्ष्णेय, पूनम अरोरा,डॉ रश्मि वाष्णेय,डॉ रीता सिंह, मंजू वार्ष्णेय, मंजुला सिंह, राशि सक्सेना, सुनैना वार्ष्णेय, रेखा बंसल, डॉ सीमा मोरवाल, दीपिका जैन, सावित्री वार्ष्णेय, कल्पना गुप्ता, रजनी सिंह सुधा गौतम आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *