सपा विधायक बोलीं- धार्मिक जुलूसों में हथियार भांजना, असभ्य आचरण-अभद्र भाषा का उपयोग न धार्मिकता, न आस्था और न ही संस्कृति

Uttar Pradesh अपराध-अपराधी युवा-राजनीति

लव इंडिया, संभल। उत्तर प्रदेश के संभल जिले की असमोली विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी की विधायक पिंकी यादव ने कहा है कि पिछले कुछ दिनों में देश के कई हिस्सों में जिस प्रकार से धार्मिक वैमनस्य बढ़ाने के प्रयास हुए हैं और हिंसक घटनाएँ हुई हैं, वे बेहद निंदनीय हैं। कहा कि धार्मिक जुलूसों में हथियार भांजना, असभ्य आचरण करना और अभद्र भाषा का उपयोग करना न तो धार्मिकता है, न आस्था का प्रदर्शन है और न ही संस्कृति है।

सपा विधायक ने कहा कि इन घटनाओं से स्पष्ट है कि केंद्र और राज्य सरकारें या तो असफल रही हैं या राजनीतिक स्वार्थ से प्रेरित होकर कार्रवाई की जा रही है। सामाजिक सौहार्द को चोट पहुँचा कर देश को ख़तरनाक स्थिति में धकेलनेवाली इन चिंताजनक घटनाओं को रोकना तथा धर्म के नाम पर दंगा-फ़साद पर उतारू गिरोहों पर लगाम लगाना सरकारों का प्राथमिक कर्तव्य होना चाहिए। न्यायालयों को भी स्वत: संज्ञान लेकर तुरंत हस्तक्षेप करना चाहिए।

सपा विधायक पिंकी यादव ने सोशल मीडिया को भी आड़े हाथों लिया और कहामीडिया/सोशल मीडिया से लेकर समाज तक सांप्रदायिक ज़हर घोल रहे लोगों को रोका जाना चाहिए। शासन-प्रशासन के साथ-साथ समाज के हर सदस्य की भी यह ज़िम्मेदारी है कि वह सतर्क रहे और अपने आसपास सांप्रदायिक विचारों एवं हरकतों को रोकने में सकारात्मक भूमिका निभाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *