खुद को कृष्ण का वंशज और पांडव पक्ष का बताया सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने

India Uttar Pradesh Uttarakhand खाना-खजाना खेल-खिलाड़ी टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण बॉलीवुड युवा-राजनीति लाइफस्टाइल शिक्षा-जॉब

लव इंडिया, लखनऊ। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने राम के मुद्दे पर सत्ता पक्ष को घेरा। उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष हमें राम विरोधी बताता फिर रहा है, लेकिन राम तो हमारे दिल में बसते हैं और जो दिल में हैं उसका नाम क्यों लिया जाए। उन्होंने कहा कि राम कोई आज पैदा नहीं हुए हैं। वो तो तब से हैं जब से हम और आप नहीं थे और वे हमेशा रहेंगे, लेकिन हम और आप नहीं रहेंगे। उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि आप प्रभु राम को लाने की बात करके आप राम का तो अपमान कर ही रहे हैं और धर्म को भी अपमानित कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि राम अजर हैं, अमर हैं और सबके हैं। प्रभु राम के नाम पर राजनीति करना बंद कीजिए। सपा अध्यक्ष ने खुद को कृष्ण का वंशज बताते खुद को पांडव पक्ष का भी बताया। अखिलेश ने कहा कि हम तो भगवान कृष्ण के वंशजों में आते हैं और हम लोग तो भगवान विष्णु के सभी अवतारों को मानते हैं। हम राम में कृष्ण व कृष्ण में राम को देखते हैं। सच्चाई तो यह है कि असल में हम लोग ही पांडव के पक्ष वाले हैं।

We consider all the incarnations of Vishnu as descendants of Krishna: Akhilesh

Leader of Opposition in the Assembly Akhilesh Yadav cornered the ruling party on the issue of Ram. He said that the ruling party is calling us anti-Ram, but Ram resides in our hearts and why should the name of the one who is in the heart be taken. He said that no Ram was born today. They have been there since the time you and I did not exist and they will always be there, but you and I will not be there. Taking aim, he said that by talking about bringing Lord Ram, you are not only insulting Ram and also insulting the religion.

He said that Ram is immortal, immortal and belongs to everyone. Stop doing politics in the name of Lord Ram. The SP President, while calling himself a descendant of Krishna, also declared himself to be from the Pandava side. Akhilesh said that we are descendants of Lord Krishna and we believe in all the incarnations of Lord Vishnu. We see Krishna in Ram and Ram in Krishna. The truth is that we are actually on the side of Pandavas.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *