B.Ed Entrance Exam: आज से सात मई तक फॉर्म भरने पर लगेगा विलंब शुल्क

India Uttar Pradesh खाना-खजाना खेल-खिलाड़ी टेक-नेट तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति शिक्षा-जॉब


उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा(Uttar Pradesh Joint B.Ed. Entrance Exam) के लिए ऑनलाइन आवेदन (Online Application) करने पर आज से विलंब शुल्क लगेगा। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय(Bundelkhand University) की वेबसाइट पर सात मई तक फॉर्म भरा जा सकेगा। प्रवेश परीक्षा के लिए अब तक 2.01 लाख छात्र-छात्राएं आवेदन कर चुके हैं।

शासन ने इस बार भी बीयू को बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा कराने की जिम्मेदारी दी है। 10 फरवरी से बीएड के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू किए गए थे। इसके बाद दो बार फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाई गई। चार अप्रैल को शासन ने सात मई तक फॉर्म भरने की समय सीमा बढ़ा दी थी। इसमें बिना विलंब शुल्क के आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल निर्धारित की। ऐसे में एक से सात मई तक फॉर्म भरने पर विलंब शुल्क अदा करना होगा।

बीयू कुलसचिव विनय कुमार सिंह(BU Registrar Vinay Kumar Singh) ने बताया कि अब तक सामान्य और ओबीसी वर्ग(General and OBC category) के छात्रों को आवेदन करने 1400 रुपये फीस जमा करनी पड़ती थी। एक मई से 2000 रुपये फीस लगेगी। वहीं, एससी, एसटी वर्ग(SC, ST category) के छात्रों को अब 700 की जगह 1000 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *