‘सभी की मेहनत से इस बार संभल में कमल खिलाना है’

Uttar Pradesh टेक-नेट तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति


लव इंडिया, संभल। भारतीय जनता पार्टी, जिला कार्यालय, एकता विहार कालोनी, पर संभल लोकसभा संचालन समिति की आवश्यक बैठक संपन्न हुई बैठक की शुरुआत भारत माता, दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित कर की गई। लोकसभा संचालन समिति की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेन्द्र सिंह ने लोकसभा चुनाव के प्रबंधन को लेकर कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से उनके द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा की गई लोकसभा चुनाव को लेकर की गई तैयारीयो के विषय में विस्तृत में जानकारी ली।

सभी बूथों के विषय में व उन पर होने वाली बैठको व कार्यक्रमों की जानकारी लेते हुए नमो एप, मन की बात, बूथ स्तर तक संचालन समितियों, पन्ना प्रमुखों की जानकारी ली उन्होंने आने वाले लोकसभा चुनावों को लेकर सभी को मिली जिम्मेदारियों के अनुसार कार्य करने के लिए कहा हमारी लोकसभा के सभी मतदाताओं को हमारी सरकार द्वारा दी गई। सभी जन कल्याणकारी योजनाओ के विषय में जानकारी दें 2014 में संभल लोकसभा हमने जीती थी। इसी तरह हमे 2024 भी अपने प्रयासों से जितनी है सभी अभियानों को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए पूरा करना है। हमे लाभार्थियों तक जाकर मिलना है हमे बूथों की ग्रेडिंग करनी है। गांव गांव जाकर पुराने एवम समाज के महत्वपूर्ण लोगो तक जाकर उनसे संपर्क करना है। हमे गर्व हे कि हमे मोदी जी जैसे यशस्वी प्रधानमंत्री मिले हैं जिनके नेतृत्व एवम मार्गदर्शन में संभल लोकसभा को जीतकर मोदी जी के हाथो को मजबूत करेंगे जिससे तीसरी बार भी वो भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे, तभी दुनिया में भारत विश्वगुरू बनेगा प्रभु राम जी की कृपा से हमे ऐसे ही मेहनत कर लोकसभा को जीतना है लोकसभा चुनाव तक मेहनत से कार्य करते रहना है। हमे गांव गांव तक जाकर वहा के प्रभावशाली लोगों से संपर्क करना होगा।

मंत्री गुलाब देवी जी ने कहा कि चुनाव में किए गए कार्यों को लेकर चूनाव के दिन हमे सभी वोटरो से मेहनत कर बोट डलवाने है तभी हमारी मेहनत सफल होगी हमे बोटिग प्रतिशत बड़ाना होगा। परमेश्वर लाल सैनी जी ने कहा कि सभी की मेहनत से इस बार संभल में कमल खिलाना है। जिला अध्यक्ष चौधरी हरेंद्र सिंह जी ने आने वाले लोकसभा में निश्चित विजयश्री के लिए आवाहन किया। उन्होंने कहा की पदाधिकारियों को जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी उसे मिलकर निभाना है हमारा उद्देश्य हर हाल में लोकसभा जिताने का है।

बैठक में राज्यमंत्री व कलस्टर इंचार्ज जसवंत सैनी जी, गुलाब देवी जी मंत्री स्वतंत्र प्रभार उत्तर प्रदेश सरकार, बिजयभान सिंह जी, क्षेत्रीय महामंत्री हरिओम शर्मा जी, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल जी,डाक्टर अनामिका यादव जी,जिला प्रभारी हेमंत राजपूत जी, जिला अध्यक्ष मुरादाबाद आकाशपाल जी, प्रभारी राजेश यादव जी, सह प्रभारी ओमवीर सिंह खड़गबशीजी ,लोकसभा प्रभारी राकेश सिंह जी धर्मेंद मिश्रा जी( लोकसभा सह प्रभारी), भुवनेश राघव जी (सह संयोजक) ,भीष्म शर्मा जी, सुभाष भटनागर, डॉ नरेंद्र सिंह, कुलदीप चाहल,कमल प्रजापति,रूपेश, तेजपाल सैनी, आमोद वार्ष्णेय, सतवीर सिंह, महेंद्र प्रजापति, विरलेश यादव, इमरान तुर्कीराजू कालरा अंजू चौधरी,राजेश शंकर राजू,कमल कुमार कमल,अर्जुन वाल्मीकि,अंकित जैन, प्रभात शर्मा,हरिओम शर्मा, विपिन गुप्ता,योगेंद्र त्यागी ,मुकुल रस्तोगी, डॉ टीएस पाल,सतीश अरोरा, सोनू चाहल , हेमंत शर्मा,बिनोद कुमार बिन्नी, राखी सिरोही, विजय राघव, राज बहादुर, संजय सैनी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *