’10 लाख करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्तावों को जमीन पर उतारेगा ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी’

India Uttar Pradesh टेक-नेट तेरी-मेरी कहानी युवा-राजनीति

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज 19 से 21 फरवरी को प्रस्तावित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 की तैयारियों की समीक्षा की। विभिन्न विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, विकास प्राधिकरणों के सीईओ के साथ हुई इस विशेष बैठक में सीएम योगी ने विभागवार और जनपदवार निवेश प्रस्तावों की समीक्षा करते हुए जीबीसी 4.0 के सफल आयोजन के लिए दिशा-निर्देश दिए।

Chief Minister Yogi Adityanath today reviewed the preparations for the ground breaking ceremony 4.0 proposed from 19 to 21 February. In this special meeting held with Additional Chief Secretaries, Principal Secretaries of various departments, CEOs of development authorities, CM Yogi reviewed the department-wise and district-wise investment proposals and gave guidelines for the successful organization of GBC 4.0.

उन्होंने कहा कि वर्ष 2018 में इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन के बाद जब पहली ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी आयोजित हुई थी। 60 हजार करोड़ के निवेश प्रस्तावों का क्रियान्वयन प्रारंभ हुआ था। आज 06 वर्ष बाद जीबीसी 4.0 में एक साथ 10 लाख 11 हजार करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्तावों के ग्राउंड ब्रेकिंग की तैयारी है। यह ट्रांसफॉर्मेशन, यह बदलाव, यही स्पीड नए उत्तर प्रदेश की पहचान है। जीबीसी 4.0 में 500 करोड़ से अधिक की 262 परियोजनाएं सम्मिलित हैं, जबकि 100-500 करोड़ तक 889 औद्योगिक परियोजनाएं जमीन पर उतरेंगी। महत्वपूर्ण यह भी कि सभी 75 जनपद इससे लाभान्वित होंगे। 3500 से अधिक इन्वेस्टर्सइस कार्यक्रम में उपस्थित होंगे।

He said that the first ground breaking ceremony was held after the Investors Summit was organized in the year 2018. Implementation of investment proposals worth Rs 60 thousand crores had started. Today, after 6 years, preparations are on for ground breaking of investment proposals worth more than Rs 10 lakh 11 thousand crore simultaneously in GBC 4.0. This transformation, this change, this speed is the identity of the new Uttar Pradesh. GBC 4.0 includes 262 projects worth more than Rs 500 crore, while 889 industrial projects worth Rs 100-500 crore will come on ground. It is also important that all 75 districts will benefit from this. More than 3500 investors will be present in this program.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *