UPI Service : श्रीलंका और मॉरीशस में शुरू हुई

India International खाना-खजाना खेल-खिलाड़ी टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण बॉलीवुड युवा-राजनीति लाइफस्टाइल

यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) हाल के सालों में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले डिजिटल पेमेंट मोड के रूप में उभरा है. यूपीआई पेमेंट ने डिजिटल लेन-देन को आसान बना दिया है. भारत के यूपीआई सिस्टम की धूम पूरी दुनिया में है. हाल ही में फ्रांस में यूपीआई सर्विस शुरू हुई थी. अब भारत ने सोमवार (12 फरवरी, 2024) को श्रीलंका और मॉरीशस में अपनी यूपीआई सर्विस सफलतापूर्वक शुरू की.

Unified Payments Interface (UPI) has emerged as the most used digital payment mode in recent years. UPI payment has made digital transactions easy. India’s UPI system is famous all over the world. Recently UPI service was started in France. Now India successfully launched its UPI service in Sri Lanka and Mauritius on Monday (February 12, 2024).

भारत की यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) सेवाओं की शुरुआत सोमवार को श्रीलंका और मॉरीशस में हुई। इसी महीने प्रमुख यूरोपीय देश फ्रांस के पेरिस में स्थित एफिल टावर पर भी यूपीआई सेवाएं शुरू की गईं। एक रिपोर्ट के अनुसार, 10 देशों में अंतरराष्ट्रीय नंबरों से यूपीआई का इस्तेमाल किया जा सकता है। जबकि दो देशों में सेवा शुरू करने के लिए बातचीत जारी है। यूपीआई के सात अन्य देशों में भी जल्द शुरू होने की उम्मीद है।

UPI service started in Sri Lanka and Mauritius

India’s Unified Payment Interface (UPI) services started in Sri Lanka and Mauritius on Monday. In the same month, UPI services were also started at the Eiffel Tower located in Paris, a major European country, France. According to a report, UPI can be used from international numbers in 10 countries. While talks are going on to start the service in two countries. UPI is also expected to be launched in seven other countries soon.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *