,
लव इंडिया, मुरादाबाद। लगातार तीसरी बार जीते भाजपा के जयपाल सिंह व्यस्त..जय पाल सिंह व्यस्त ने 51 हजार वोटों से सपा के शिव प्रताप सिंह यादव को हराया।

बरेली मुरादाबाद स्नातक चुनाव डॉ जयपाल सिंह व्यस्त 512 53 वोटों से जीते,उनको 66179 कुल मत प्राप्त हुए,सपा के शिव प्रताप सिंह यादव को 14922 वोट प्राप्त हुए।

मुरादाबाद-बरेली स्नातक खण्ड एमएलसी चुनाव में प्रोफेसर डॉ जयपाल सिंह व्यस्त (से.नि. हिन्दू कालेज मुरादाबाद) उनकी प्रचंड जीत की बधाई।

डॉ. व्यस्त ने परम्परा को कायम रखते हुए इस सीट पर जीत की हैट्रिक लगाते हुए हिन्दू कालेज, मुरादाबाद का दबदबा कायम रखा। इनसे पूर्व भी यह एमएलसी सीट हिन्दू कालेज मुरादाबाद के ही प्रोफेसर डॉ. नेपाल सिंह के पास रही थी।