Ayodhya Dham बस स्टेशन से संचालित की जाएंगी 150 ई-बसें एवं ई-ऑटो

India International Uttar Pradesh Uttarakhand खाना-खजाना खेल-खिलाड़ी टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण बॉलीवुड युवा-राजनीति लाइफस्टाइल शिक्षा-जॉब

रामनगरी अयोध्या में श्रद्वालुओं एवं यात्रियों के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या धाम बस स्टेशन से ई-बसों एवं ई-ऑटो के संचालन के लिए तोहाफ दिया था। श्रद्वालुओं को अभी 50 ई- बसों एवं 25 ई- ऑटो (जिसमें 12 पिंक तथा 13 सफेद ई-ऑटो) का संचालन होगा। जबिक 17 जनवरी से ई- बस की संख्या बढ़ाकर 100 हो जाएगी।

इसके अलावा चार ई-बस (सात मीटर) भी चलाई जाएगी तथा 20 जनवरी से ई-बसों की संख्या बढ़ाकर 150 कर दी जाएगी। ई- बसों को हाईटेक सुविधाओं से लैस किया गया है। जो यात्रियों को सुगम सफर कराएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *