देशभर में बदायूं को पहचान दिलाने पर मुरादाबाद के हर सहाय मल श्याम लाल सर्राफ के रचित प्रकाश सम्मानित

India Uttar Pradesh Uttarakhand टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति लाइफस्टाइल

लव इंडिया, बदायूं। प्रख्यात कवि डॉ. उर्मिलेश के 18वीं पुण्यतिथि पर स्मृति दिवस समारोह का आज शाम बदायूं क्लब में भव्य रूप से उद्घाटन हुआ। प्रतिभाओं और विभूतियों को सम्मानित किया गया। इसमें देशभर में बदायूं को पहचान दिलाने पर हर सहाय मल श्याम लाल सर्राफ, मुरादाबाद के रचित प्रकाश भी शामिल हैं।

#Memorial Day celebrations on the 18th death anniversary of Har Sahay Mal Shyam Lal Saraf, Moradabad’s Rachit Prakash were grandly inaugurated at Badaun Club this evening. Talents and personalities were honored. In this, Har Sahay Mal Shyam Lal Saraf, Moradabad’s Rachit Prakash is also included on giving recognition to Badayun across the country.

बच्चों ने सरस्वती वन्दना और स्वागत गीत पेश किए

बदायूं कल्ब में मंगलवार शाम मुख्य अतिथि भाजपा सांसद डा. संघ मित्रा मौर्य, विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव गुप्ता, सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता,दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह बब्बू भैया,बिल्सी विधायक हरीश शाक्य,पूर्व विधायक प्रेमस्वरूप पाठक, डीएम मनोज कुमार, एस एस पी डा ओपी सिंह ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित और कवि डा उर्मिलेश की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित किए। ट्रिपल डी डान्स ग्रुप के बच्चों ने सरस्वती वन्दना और स्वागत गीत पेश किए। समिति के सचिव डा अक्षत अशेष, पदाधिकारियों और वरिष्ठ सदस्यो ने मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों का माल्यार्पण और उपहार भेंट कर स्वागत किया।

#Chief Guest BJP MP Dr. Sangh Mitra Maurya, Special Guest BJP District President Rajeev Gupta, Sadar MLA Mahesh Chandra Gupta, Dataganj MLA Rajeev Kumar Singh Babbu Bhaiya, Bilsi MLA Harish Shakya, former MLA Premswaroop Pathak, DM Manoj Kumar were the chief guest in Badayun Club on Tuesday evening. , SSP Dr. OP Singh lit the lamp in front of the picture of Maa Saraswati and offered garlands and flowers on the statue of poet Dr. Urmilesh. The children of Triple D dance group presented Saraswati Vandana and welcome song. The secretary of the committee, Dr. Akshat Ashesh, office bearers and senior members welcomed the chief guest and distinguished guests by offering wreaths and gifts.

इनको भी प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया

इसके बाद युवा प्रतिभाओं का सम्मान समारोह हुआ। भाजपा सांसद और विधायकों ने ब्रजेश मिश्रा (यू.जी.सी. नेट परीक्षा 2022 उत्तीर्ण), राहुल आर्य (राष्ट्रीय टेलिविजन जी.टी.वी. जी. सलाम, ईश्वर टी.वी. के नृत्य कार्यक्रम में उत्कृष्ट स्थान), नूरजहां (चित्रकला के क्षेत्र में अपनी चित्रकला प्रतिभा के लिए सम्मान),संगीता शर्मा (प्रधानाध्यापिका के रुप में राष्ट्रीय स्तर पर कम्पोसिट विद्यालय के लिए उत्तर प्रदेश से एकमात्र विद्यालय का चयन हुआ),सीमा राजन (वर्ष 2022 में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य अध्यापक पुरस्कार), विकेन्द्र शर्मा (पशु प्रेमी),विनीत सोलंकी -( जल वचाव अभियान के रूप में सामाजिक रूप से विशेष योगदान ),सोनिका गुप्ता व सुनील गुप्ता (पर्यावरण मित्र के रूप में वृक्षारोपण अभियान के लिए), शुभम शर्मा ( मैकेनकिल एवं आटोमेशन इंजीनियरिंग विषय पर विशेष शोध प्रबंध अमेरिका की यूनिवर्सिटी), सार्थक सक्सेना (स्नातक तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र विशेष शोध प्रबंन्ध राष्ट्रीय स्तर पर स्वीकृत होने के लिए), सविता चौहान (संगीत विधा पर विशेष शोध प्रबन्ध एवं राज्य स्तरीय संगीत समिति में चयन), को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

#This was followed by a felicitation ceremony for young talents. BJP MPs and MLAs Brajesh Mishra (passed UGC NET Exam 2022), Rahul Arya (excellent position in national television G.T.V. G. Salaam, Ishwar T.V. dance program), Noor Jehan ( Honored for her painting talent in the field of painting), Sangeeta Sharma (The only school selected from Uttar Pradesh for Composite School at the national level as Headmistress), Seema Rajan (State Teacher Award by the Government of Uttar Pradesh in the year 2022) , Vikendra Sharma (animal lover), Vineet Solanki – (Socially special contribution in the form of water rescue campaign), Sonika Gupta and Sunil Gupta (for tree plantation campaign as environment friend), Shubham Sharma (Mechanical and automation engineering subject Special Dissertation on the University of America), Sarthak Saxena (Special Dissertation in the field of graduate technical education to be accepted at the national level), Savita Chauhan (Special Dissertation on Music Genre and selection in State Level Music Committee), Honored with a gift.

कोरोना काल में विशेष योगदान देने वाले भी हुए सम्मानित

मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों ने विशिष्ट विभूतियों एवं संस्थाओं को सम्मानित किया। इसमें आशीषा फाउन्डेशन (कोविड महामारी के समय से 10 रु. प्रति प्लेट में आम जन को भरपूर भोजन दिया), अनुपम गुप्ता, अमित वाष्णेय, सनी वार्सनेय, मनु गुप्ता (कोविड महामारी की दूसरी बेब में जरूरतमंद के लिए आक्सीजन कन्सेन्ट्रेट की व्यवस्था), पुष्पांशु शर्मा, लवकेश, निखिल प्रसून, अमित वर्मा, डॉ. अंकुर, वैभव की टीम (कोविड महामारी में जरुरत मंद लोगों एवं दिवंगत लोगों के घरों के लिए राशन एवं आवश्यक मदद पहुंचाना) को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

#The chief guest and special guests honored distinguished personalities and institutions. In this, Ashisha Foundation (Rs. 10 per plate from the time of Kovid epidemic, provided abundant food to the common people), Anupam Gupta, Amit Vashney, Sunny Varsney, Manu Gupta (arrangement of oxygen concentrate for the needy in the second wave of Kovid epidemic), The team of Pushpanshu Sharma, Lavkesh, Nikhil Prasoon, Amit Verma, Dr. Ankur, Vaibhav (providing ration and necessary help to the homes of needy people and dead people in Kovid epidemic) was honored by giving them a symbol.

देहदान करने वाले महापुरुष के परिजन भी सम्मानित

श्री गंगा आरती समिति( कछला श्री भागीरथ घाट पर आम जन के लिए गंगा आरती की नियमित – शुरुआत),भामाशाह सेवा समिति को नगर में पुलिस लाइन्स चौराहे पर श्री भामाशाह चौक की स्थापना, पंजाबी समाज सेवा समिति को नगर में नवादा चौराहे में शहीद भगत सिंह चौक की स्थापना के लिए,श्री परशुराम जयंती समारोह समिति को नगर में लावेला चौराहे पर भगवान परशुराम चौक की स्थापना के लिए,क्षत्रिय महासभा को नगर में जिलाधिकारी आवास चौराहे पर वीरांगना लक्ष्मी बाई चौक की स्थापना के लिए, कुर्मी क्षत्रिय महासभा को नगर में चन्दौसी रोड स्थित बाईपास पर सरदार पटेल चौक की स्थापना के लिए, देहदानी सम्मान स्व. डॉ. विष्णु प्रकाश मिश्रा मृत्यू उपरांत अपनी देय दान करने के लिए सम्मान मरणोपरांत उनकी पत्नी डॉ. लता मिश्रा को, व्यापार शिखर सम्मान स्व. रामप्रकाश आहूजा को सामाजिक व व्यापार के क्षेत्र में मरणोपरांत उनके पुत्र विकास आहूजा को,

#Shree Ganga Aarti Samiti (regular Ganga Aarti for general public at Kachla Shree Bhagirath Ghat – started), Bhamashah Seva Samiti established Shri Bhamashah Chowk at Police Lines Square in the city, Punjabi Samaj Seva Samiti Shaheed Bhagat at Nawada Square in the city For the establishment of Singh Chowk, Shree Parshuram Jayanti Samaroh Samiti for the establishment of Bhagwan Parshuram Chowk at Lavela Square in the city, Kshatriya Mahasabha for the establishment of Veerangana Laxmi Bai Chowk at the District Magistrate’s residence square, Kurmi Kshatriya Mahasabha in the city For the establishment of Sardar Patel Chowk on the bypass located at Chandausi Road, Dehdani Samman Late. Dr. Vishnu Prakash Mishra posthumously honored for donating his dues posthumously to his wife Dr. Lata Mishra, Vyapar Shikhar Samman self. Ramprakash Ahuja posthumously in the field of social and business, his son Vikas Ahuja,

चिकित्सा क्षेत्र में इन को किया गया सम्मानित

युवा चिकित्सा सेवा सम्मान युवा चिकित्सक के रूप में उल्लेखनीय योगदान के लिए डॉ. अनमोल राज गुप्ता को, नारी शक्ति सम्मान पम्मी मेंहदीरत्ता, युवा उद्यमी सम्मान जनपद में उद्योग के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए मुकेश माहेश्वरी और संजीव साहू को, उद्योग शिखर सम्मान राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल को (उद्योग के क्षेत्र में 40 वर्षों से विशेष योगदान के लिए), सामाजिक सेवा सम्मान प्रदीप गोयल (सामाजिक एवं व्यापार के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए), एलोपैथी चिकित्सा शिखर सम्मान डा सी के जैन (35 वर्षों से चिकित्सा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए) होम्योपैथी चिकित्सा शिखर सम्मान डा जी के मिश्रा को (40 वर्षों से चिकित्सा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए),

#Yuva Chikitsa Sewa Samman to Dr. Anmol Raj Gupta for remarkable contribution as a young doctor, Nari Shakti Samman to Pammi Mehdiratta, Young Entrepreneur Samman to Mukesh Maheshwari and Sanjeev Sahu for remarkable contribution in the field of industry in the district, Udyog Shikhar Samman to Rajendra Prasad Aggarwal (for special contribution in the field of industry for 40 years), Samajik Seva Samman Pradeep Goyal (for special contribution in the field of social and business), Allopathy Chikitsa Shikhar Samman Dr. C K Jain (for 35 years in the field of medicine) Homeopathy Chikitsa Shikhar Samman to Dr. G.K. Mishra (for remarkable contribution in the field of medicine since 40 years),

मुरादाबाद के हरसहायमल श्यामलाल सर्राफ के रचित प्रकाश भी सम्मानित

सामाजिक सद्भाव सम्मान महंत मटरुमल शर्मा सिद्धपीठ श्री बाला जी दरबार को (समस्त धर्मों में समान रूप से सामाजिक सहयोग एवं समाज में सद्भाव के लिए ),बदायूँ गौरव सम्मान प्रदेश एवं देश में अपनी उत्कृष्ट उत्पादों द्वारा बदायूँ को पहचान दिलाने एवं समाज में विशेष योगदान के लिए रचित प्रकाश (हरसहाय मल श्याम लाल सर्राफ, मुरादाबाद) को दिया गया। इन सभी को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। श्री सिद्धपीठ बाला जी धाम बिल्सी की ओर से छह जरूरतमंद महिलाओ को सिलाई मशीन भेंट की गई।

#Samajik Sadbhav Samman to Mahant Matrumal Sharma Siddhapeeth Shri Balaji Darbar (for social cooperation and harmony in society equally in all religions), Badaun Gaurav Samman for recognition of Badaun by its excellent products in the state and country and special contribution to the society. It was given to Prakash (Harshay Mal Shyam Lal Sarraf, Moradabad). All of them were honored by presenting mementos. Sewing machines were presented to six needy women on behalf of Shri Siddhpeeth Bala Ji Dham Bilsi.

यह गणमान्य रहे मौजूद

इस अवसर पर आयोजन में सांसद बदायूं डा संघमित्रा मौर्य, नगर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता, दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह, बिल्सी विधायक हरीश शाक्य, जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता, पूर्व विधायक प्रेम स्वरुप पाठक, विभाग प्रचारक विशाल दीक्षित, डी सी बी चेयरमैन ,बिल्सी बालाजी शक्ति पीठ के महंत मटरू मल शर्मा,जिलाधिकारी मनोज कुमार, पुलिस अधीक्षक डॉ. ओ. पी. सिंह, मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, आयकर अधिकारी शिव कुमार शुक्ला, भाजपा महामंत्री शारदेन्दु पाठक, युवा नेता विश्वजीत गुप्ता, सुधीर श्रीवास्तव, अशोक भारती, अंकित मौर्य, सोनरुपा विशाल, डा राम बहादुर व्यथित, समिति की अध्यक्ष मंजुल शंखधार, प्रदीप शर्मा, रिचा अशेष, सीमा राठौर, रजनी मिश्रा, मोनिका गंगवार, विजय मेंहदीरत्ता, राजेश धींगड़ा, आदित्य श्रोत्रिय, नरेश चन्द्र शंखधार, मनीष सिंघल, दीपक सक्सेना, विनीत शर्मा, प्रशांत दीक्षित, मयंक गुप्ता, सुमित मिश्रा, शिवम वैश्य, दिनेश वर्मा, आशीष सिंघल, विवेक खुराना, राजेश मौर्य, सुरेश मिश्रा, नितिन गुप्ता, राहुल चौबे, मंजीत आदि उपस्थित रहे। संचालन डा. अक्षत अशेष और रविन्द्र मोहन सक्सेना ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *