उत्तर प्रदेश बुलडोजर नीति से नहीं, संविधान व लोकतांत्रिक व्यवस्था से चलेगा: मुहम्मद अहमद

India Uttar Pradesh Uttarakhand अपराध-अपराधी टेक-नेट तेरी-मेरी कहानी युवा-राजनीति

   
लखनऊ/ मुरादाबाद। लखनऊ कांग्रेस मुख्यालय पर आयोजित उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक मे भाग लेकर लौटे अल्पसंख्यक कॉंग्रेस उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष मुहम्मद अहमद ने प्रेस को जारी बयान मे कहा कि कल 4 मार्च को कांग्रेस मुख्यालय लखनऊ मे आयोजित प्रदेश पदाधिकारियों सहित समस्त ज़िला/शहर कांग्रेस कमेटी के चेयरमैन अपनी कमेटी के सदस्यों के साथ बुलाया गया था बैठक मे मुख्य रूप से विगत 6 माह में हुए कार्यक्रम की समीक्षा की गई।

अल्पसंख्यक कांग्रेस उत्तर प्रदेश के चेयर मैन शाहनवाज़ आलम कि अध्यक्षता मे आयोजित बैठक को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व सांसद बृजलाल खाबरी प्रांतीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ मसूद अहमद उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन सचिव अनिल यादव और पूर्व मंत्री डॉ मसूद अहमद, कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग उप्र के वाइस चेयरमैन दानिश आज़म वारसी ने सहित कई दिग्गज कांग्रेसी नेताओं ने सम्बोधित किया
मुहम्मद अहमद ने बताया कि बैठक मे आये हुए प्रदेश पदाधिकारियों एवं जिला/शहर अध्यक्षों को निर्देशित किया गया है कि प्रदेश भर में हो रहे अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के ऊपर अत्याचार एवं बुल्डोजर नीति के खिलाफ निडर हो कर मुकाबला एवं संघर्ष करें क्यों कि यह देश संविधान और लोकतान्त्रिक नीतिओं से चलेगा बुलडोज़र नीति से नहीं।


बैठक मे आगामी प्रस्तावित कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देते हुए मुहम्मद अहमद ने कहा कि उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस आपकी पार्टी- अपने गांव अभियान की 10 मार्च से शुरुआत कर रहा है और इसके प्रथम चरण से शुरू हो रहा है। 10 मार्च से 20 मार्च तक अल्पसंख्यक कांग्रेस द्धारा अल्पसंख्यक बाहुल्य 1500 गांवों तक कांग्रेस का संदेश पहुॅचाया जायेगा

 
इस अभियान के तहत ज़िला अल्पसंख्यक कमेटी रोज़ दो गांवों में बैठक कर वहाँ प्रियंका गांधी का संदेश देगी और ग्राम सभा अध्यक्ष नियुक्त करेगी।

वहीं शहर कमेटी वकीलों, डॉक्टरों और शिक्षकों एवं बुद्धजीवी वर्ग के बीच प्रियंका गांधी का संदेश देगी। कार्यक्रम के निर्देशन हेतु मंडल एवं जिला स्तर पर निगरानी कमेटियों का गठन भी किया गया है। बैठक मे उत्कृष्ट कार्य हेतु अल्पसंख्यक कांग्रेस के दो दर्जन से अधिक पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

बैठक मे मुरादाबाद मंडल के नासिर चौधरी आमिर कुरैशी डॉ जमाल सलमानी हाजी अशरफ अंसारी मुहम्मद इबारहीम छिददा खां हुमायूं बेग इरशाद हुसैन रईस सैफी मुख़्तार एडवोकेट आरिफ तनवीर अनीस विशाल अंसारी बब्बू ज़ैदी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *