निवर्तमान महापौर विनोद अग्रवाल की हैट्रिक का पाठ पढ़ा गए प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी

Uttar Pradesh टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति
निवर्तमान महापौर विनोद अग्रवाल का फाइल फोटो

लव इडिया, मुरादाबाद। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि महापौर की सीट पर हमें हैट्रिक लगानी है और पार्टी सिंबल पर नगर निगम के 65 वार्डों में चुनाव लड़ रहे पार्षद प्रत्याशियों के चुनाव में भी पूरी ताकत से जुटना है। हर बूथ पर भाजपा का कमल खिले इसके लिए हमें अपना बूथ सबसे मजबूत की नीति पर काम करना हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रविवार रात दिल्ली रोड स्थित राही होटल में भाजपा चुनाव संचालन समिति व महानगर इकाई की बैठक में समीक्षा के बाद भाजपाइयों को जीत के गुण बता रहे थे।

BJP state president Bhupendra Chowdhary said that we have to make a hat-trick on the mayor’s seat and also work with full force in the election of councilor candidates contesting elections in 65 wards of the municipal corporation on the party symbol. For the lotus of BJP to bloom at every booth, we have to work on the policy of making our booth the strongest. The BJP state president was telling the qualities of victory to the BJP leaders after review in the meeting of BJP election steering committee and metropolitan unit at Rahi Hotel, Delhi Road on Sunday night.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में केंद्र व प्रदेश की सरकार सबका साथ, सबका विकास व सबका विश्वास पर काम कर रही हैं। डबल इंजन की सरकार ने जनता की आशाओं पर खरा उतरते हुए विकास कर रही हैं। उन्होंने कहा कि स्थानीय निकाय चुनाव में भाजपा महापौर प्रत्याशी और सभी पार्टी अधिकृत पार्षद प्रत्याशियों को विजयी बनाना हैं।

इसके अलावा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने 1 मई यानी सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की होने वाली चुनावी जनसभा की तैयारियों की भी समीक्षा की। संचालन समिति से अलग-अलग बिंदुओं पर जानकारी एकत्रित की।

प्रभारी मंत्री भी रहे मौजूद

बैठक में प्रभारी मंत्री जितिन प्रसाद, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व विधान परिषद सदस्य सतपाल सैनी, महानगर प्रभारी व पूर्व प्रदेश मंत्री वाईपी सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया, नगर विधायक रितेश गुप्ता, एमएलसी डा. जयपाल सिंह व्यस्त, महानगर अध्यक्ष धर्मेंद्र नाथ मिश्रा, गिरीश वर्मा, डा.केके मिश्रा, श्याम बिहारी शर्मा मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *