आखिरकार क्या है सच्चाई श्मशान घाट की भूमि पर भाजपा नेता के कब्जे की… जानने के लिए पढ़िए यह रिपोर्ट

Uttar Pradesh अपराध-अपराधी युवा-राजनीति

लव इंडिया, सम्भल। संभल के थाना हयातनगर के पीछे ग्राम समाज की 6 बीघा जमीन पर डेहरिया के नाम से जगह को समतल कराकर उस पार बीजेपी नेता द्वारा अवैध कब्जा कर प्लाटिंग कराई जा रही है। इस बात का खुलासा तब हुआ जब थाना हयातनगर के पुलिस चौकी सरायतरीन के शाहजीपुरा मोहल्ले में बीमारी के चलते एक वृद्ध महिला की मौत हो गई थी जब उसकी अर्थी को लेकर शाहजीपुरा के लोग दाह संस्कार करने पहुंचे तो वहां पर रास्ते में 2- 3 फीट के गड्ढे में पानी भरा हुआ था।

बताया गया जिस जमीन पर प्लाटिंग चल रही है वह जमीन भी जाटव समाज के लोगों के दाह संस्कार के शमशान की भूमि है जिस पर बीजेपी के एक दबंग नेता ने अवैध कब्जा कर रखा है जो पूर्व में एक बैंक का चेयरमैन भी रह चुका है। बात झगड़े तक बढ़ गई जिसकी सूचना पाकर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया। उस समय दाह संस्कार की जगह पर वृद्धा का अंतिम दाह संस्कार कर दिया और ग्राम समाज शमशान की भूमि पर अवैध कब्जे की सूचना एसडीएम संभल को दी गई। एसडीएम संभल ने कल 13 मार्च को ऑफिस बुलाने के निर्देश दिए और कहा मौके पर लेखपाल को भेजकर इसकी जांच पड़ताल की जाएगी, तब पता चलेगी यह ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जा या शमशान की भूमि है। तब कहीं जाकर शाहजीपुरा के लोगों को आश्वासन मिला फिर वहां से विरोध समाप्त कर वापस चले आए। कल फैसला आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *