बरेली में मायावती ने बोला कांग्रेस, सपा, बीजेपी पर हमला

Uttar Pradesh

लव इंडिया, बरेली। विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद सभी दल चुनाव को जीतने के लिये मैदान में उतर चुके हैं। ऐसे में आज बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज बरेली पहुँच मंडलीय जनसभा को संबोधित किया। मायावती ने कांग्रेस, सपा, बीजेपी पर  हमला बोला। मायावती ने कहा- कांग्रेस ने दलितों और गरीबों  के लिये कोई काम नही किया है। कांग्रेस हमेशा दलित विरोधी रही है। वही उन्होंने सपा पर भी आरोप लगाते हुए कहा- सपा सरकार में गुंडों, माफियाओं, का बोलवाला रहा है। दंगे, लूटखसोट की सरकार प्रदेश में रही है। वही बीजेपी पर हमला करते हुए कहा- जब यूपी में 2007 में विधानसभा चुनाव हुए थे तो ओपिनियन पोल बता रहे थे कि बसपा नम्बर 3 पर रहेगी लेकिन बसपा नम्बर एक पर आई और जिसे नम्बर एक पर दिखाया वो नम्बर 3 पर चली गई। मायावती- भाजपा सरकार की भी नीतियां जातिवादी और आरएसएस की नीति पर रही है। धर्म के नाम पर यहां पर तनाव और नफरत रही है अपराध बढ़ा है। दलितों पिछडो वर्गों को भी भाजपा सरकार में आरक्षण का लाभ नही मिल पा रहा है।सरकारी नौकरियों में भी आरक्षण का कोटा पूरा नही किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *