अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

Uttar Pradesh

लव इंडिया, मुरादाबाद । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा मुरादाबाद महानगर की नगर विधानसभा 28 के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान रैली का आयोजन किया गया। जो इम्पीरियल तिहराय से शुरू होकर सुपर मार्केट, बुध बाजार चौकी टाउनहाल चौराहा से होकर हिन्दू कॉलेज पर रैली का समापन हुआ जिसमें मतदाताओं से जनसंपर्क कर आने वाली 14 फरवरी को अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की तथा लोगो को मतदान के लिए जागरूक किया।

प्रान्त सहमंत्री सचिन सिंह ने कहा आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मुरादाबाद महानगर के कार्यकर्ताओं द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के निम्मित मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिसमे लोगो को मतदान के प्रीति जागरूक किया गया और कार्यकर्ताओं द्वारा सभी लोग अपना, अपने परिवार व गली में रहने वाले सभी सदस्यों का डलवाये ऐसा लोगो से विन्रम निवेदन भी किया गया। जिससे विद्यार्थी परिषद द्वारा लिया गया शतप्रतिशत मतदान का संकल्प पूरा हो सके।

इस अवसर पर महानगर मंत्री सरल शर्मा ने बताया अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मुरादाबाद महानगर के कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार लोगो को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है। कार्यकर्ता उनको उनके मत के अधिकार के बारे में लगातार बता रहे हैं और 14 फरवरी को होने वाले चुनाव में पहले मतदान करें फिर जलपान करें, ऐसा लोगों से आग्रह कर रहे हैं। सभी टोलियां इस मतदाता जागरूकता अभियान में जोरो शोरों से लगी हुई हैं।

इस अवसर पर प्रान्त उपाध्यक्ष मीनू मेहरोत्रा, महानगर अध्यक्ष योगेंद्र सिंह, विभाग संयोजक शिवा शर्मा, महानगर मीडिया संयोजक अमन पण्डित, आर्यन प्रताप सिंह, गौरव छत्रिय, छविनाथ अरोरा, अभिषेक चौहान, महक, अदिति, शैली ,शिवेंद्र शर्मा,कपिल सैनी, दिव्यांशु, तुषार आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *