विश्व नागरिक सुरक्षा दिवस पर किया सम्मानित

Uttar Pradesh Uttarakhand टेक-नेट युवा-राजनीति शिक्षा-जॉब

लव इंडिया, सम्भल। विकास विकलांग सेवा समिति के एस डी कोचिंग सेंटर असमोली द्वारा विश्व नागरिक सुरक्षा दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें सब इंस्पेक्टर चिन्हित किए जाने पर एस डी कोचिंग सेंटर असमोली द्वारा दिलशाद अहमद पुत्र सत्तार अहमद ग्राम कुतुबपुर सत्ता को बधाई दी गई जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थाना अध्यक्ष संजय सिंह एवं विशिष्ट अतिथि आस मोहम्मद विकास विकलांग सेवा समिति के द्वारा प्रशासनिक पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया।

Vikas Viklang Sewa Samiti’s SD Coaching Center Asmoli organized a felicitation ceremony on the occasion of World Civil Defense Day

एस डी कोचिंग सेंटर डायरेक्टर जबर सिंह ने बताया की एस डी कोचिंग सेंटर पिछले कई वर्षों से लेकर शिक्षा पर कार्य कर रहा है जिसकी मेहनत और लगन से कई होनहार बच्चे अपने एक अच्छे मुकाम पर पहुंचे हैं। आज उसी को लेकर यह एक सम्मान समारोह का कार्यक्रम रखा गया।

Vikas Viklang Sewa Samiti’s SD Coaching Center Asmoli organized a felicitation ceremony on the occasion of World Civil Defense Day

विकास विकलांग सेवा समिति और एस डी कोचिंग सेंटर द्वारा गरीब बच्चों तथा बेसहारों के लिए निशुल्क शिक्षा का प्रबंध किया है।कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित ना रहे बस हमारा यही प्रयास है। जिसमें कई गांव के प्रधान उपस्थित रहे और श्री के एस डिग्री कॉलेज के मोंटी सर एवं विकास विकलांग सेवा समिति के अध्यक्ष आस मोहम्मद एवं दिनेश कुमार मास्टर इकराम रजा नईम तुर्की मुकेश गोस्वामी लोकेश कुमार अंकित सर साहिल सर डॉ अकरम जी राजकुमार संजय कुमार विपिन कुमार श्री होराम सिंह काफी संख्या में बच्चे उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *