मुख्यमंत्री योगी ने अफसरों को दिए माफियाओं के खिलाफ कड़े आदेश

India Uttar Pradesh Uttarakhand अपराध-अपराधी टेक-नेट तेरी-मेरी कहानी युवा-राजनीति

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश में माफियाओं और अपराधियों पर जल्दस ही और बड़ी शामत आनेवाली है। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने रविवार को गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन के दौरान 400 से अधिक फरियादियों से मुलाकात की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि गुनहगारों के खिलाफ सख्तक से सख्तय कार्रवाई की जाए। जनता दर्शन कार्यक्रम में सीएम ने एक-एक कर सभी लोगों की समस्याएं सुनीं। अधिकारियों को शीघ्र ही समस्याओं का निस्तारण करने का आदेश भी दिया।

Very soon there will be a bigger crackdown on mafias and criminals in Uttar Pradesh. Chief Minister Yogi Aditya Nath met more than 400 complainants during the public darshan at Gorakhnath temple on Sunday. He directed the officers that strictest action should be taken against the culprits. In the Janata Darshan programme, the CM listened to the problems of all the people one by one. The officials were also ordered to solve the problems soon.

आपको बता दें कि योगी आदित्यनाथ मंदिर परिसर का भ्रमण किया। मंदिर परिसर भ्रमण के बाद वह सीधे जनता दर्शन के लिए पहुंचे। पहले से कुर्सियों पर बैठाए गए फरियादियों के पास पहुंच कर मुख्यमंत्री ने उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिया कि माफियाओं के खिलाफ कड़े कदम उठाएं।

Let us tell you that Yogi Adityanath visited the temple complex. After visiting the temple premises, he directly reached for public darshan. After reaching the complainants who were already seated on chairs, the Chief Minister listened to their problems. He directed the officers present on the spot to take strict action against the mafias.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *