सैद्धांतिक- व्यावहारिक ज्ञान से स्वयं को और समर्थ बनाएं : प्राचार्य चारु मेहरोत्रा

India Uttar Pradesh Uttarakhand तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति शिक्षा-जॉब

लव इंडिया, मुरादाबाद। 25 जनवरी को गोकुलदास हिंदू गर्ल्स कॉलेज मुरादाबाद के बी.एड. विभाग में गाइडिंग प्रशिक्षण शिविर के द्वितीय दिवस पर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. चारु मेहरोत्रा ने छात्राओं को बताया कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए हमें जिन गुणों की आवश्यकता होती है उनके विकास में प्रशिक्षण शिविर महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। शिविर में होने वाली गतिविधियों का सैद्धांतिक और व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त करके स्वयं को और अधिक समर्थ बनाने का प्रयास किया जाना चाहिए।

उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड के प्रशिक्षक लीडर ट्रेनर श्री प्रेमपाल सिंह ने स्काउटिंग गाइडिंग का इतिहास,बायाँ हाथ मिलाने की जानकारी, झंडे के प्रकार व जानकारी,वर्दी की जानकारी,बीपी सिक्स,मार्च पास्ट और कलर पार्टी, टोली की जानकारी आदि की विस्तृत जानकारी दी । महाविद्यालय की उप प्राचार्या प्रो० अंजना दास, बी.एड. विभागाध्यक्षा प्रो० अंशु सरीन, चीफ प्रॉक्टर प्रो कविता भटनागर, बी.एड विभाग रेंजर्स प्रभारी प्रो० एकता भाटिया, रेंजर प्रभारी डॉ प्रेमलता कश्यप, शिवि व्यास, प्रीती मेहरोत्रा ने उपस्थित रहकर छात्राओं को प्रेरित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *