बीएमबीएल जैन सेवा न्यास ने कराया श्री दिगम्बर जैन प्रीमियर लीग

Uttar Pradesh खेल-खिलाड़ी शिक्षा-जॉब

लव इंडिया, बहजोई: 12 दिवसीय पर्युषण महापर्व क्षमावाणी दिवस के अवसर पर बाबू मुकुट बिहारी लाल जैन सेवा न्यास ने श्री दिगम्बर जैन प्रीमियर लीग, जैन क्रिकेट का भव्य आयोजन कर पुरस्कार वितरण समारोह किया। मौहल्ला गोलागंज स्थित श्री दिगंबर जैन मंदिर में जैन समाज के 12 दिवसीय पर्युषण महापर्व के समापन समारोह का भव्य आयोजन किया गया रविवार की देर शाम कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान महावीर के चित्र के सम्मुख मुख्य अतिथि बाबू मुकुट बिहारी लाल जैन सेवा न्यास के अध्यक्ष पवन कुमार जैन श्री दिगंबर जैन सभा बहजोई के अध्यक्ष सुनील कुमार जैन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया ।

सर्वप्रथम जिनेंद्र भगवान की सामूहिक आरती, णमोकार महामंत्र का पाठ के उपरांत बीएमबीएल जैन सेवा न्यास के तत्वावधान में श्री दिगंबर जैन प्रीमीयर लीग जैन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन धार्मिक प्रश्नावली के आधार पर अनूठे रूप से किया गया, इस अवसर पर दो टीमों का चयन अयोध्या के नारायण एवं हस्तिनापुर के चक्रवर्ती के रूप में हुआ जिसमें से अयोध्या के नारायण टीम 05 रनों से विजेता रही। धर्म आधारित जैन क्रिकेट की इस अनूठी प्रतियोगिता के आयोजन की सभी ने खूब सराहना की।

तत्पश्चात क्षमावाणी दिवस मनाते हुए 12 दिवसीय पर्युषण पर्व के अवसर जैन मंदिर बहजोई में आयोजित की गयीं सभी प्रतियोगिता के विजेताओं के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन कर सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर न्यास के अध्यक्ष पवन कुमार जैन एवं अलका जैन को एवं समीर जैन को श्री दिगम्बर जैन सभा बहजोई की ओर से शॉल ओढ़ाकर अभिनन्दन एवं सम्मानित किया गया।

इस मौके पर पवन कुमार जैन ने कहा की समाज मानव जाति से मिलकर बना है मानवता की सेवा हम अपना कर्तव्य धर्म मानते हैं पर्युषण महापर्व आत्म शुद्धि एवं आत्म अवलोकन का महापर्व है, कहा कि हमारी संस्था बीएमबीएल जैन सेवा न्यास शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सामाजिक कार्यों में अग्रणी रूप से कार्य करती है। श्री दिगंबर जैन सभा बहजोई के अध्यक्ष सुनील कुमार जैन ने मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित न्यास के अध्यक्ष पवन कुमार जैन को धन्यवाद देते हुए समाज में उनके द्वारा चलाये जा रहे शिक्षा एवं स्वास्थ्य आदि क्षेत्रों में सेवा कार्यों की जमकर सराहना करते हुए जैन समाज के लिए गौरव की बात बताया।

इस अवसर पर समीर जैन, संजय कुमार जैन, राजेन्द्र जैन, अजित प्रकाश जैन, मीतेश जैन, मोहित जैन एडवोकेट, नमन जैन, अमन जैन, प्रासुक जैन, पहुप जैन, विपुल जैन, अंशुल जैन, अजय जैन, आलोक जैन, अभिनय जैन, पंकुल जैन, आकांक्षा जैन, सपना जैन, छाया जैन, रेखा जैन,राशि जैन, शैली जैन, नीलिमा जैन, रंजना जैन,प्राची जैन,पूनम जैन, शुभम जैन, राहुल जैन, विभोर जैन आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता सुनील कुमार जैन व संचालन सम्भव जैन ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *