योग प्राणायाम को दिनचर्या में शामिल कर बनाएं जीवन का अंग: उप जिलाधिकारी

Uncategorized

लव इंडिया, संभल। जिला प्रशासन एवं नगर पालिका परिषद के निर्देशन में हिंदू जागृति मंच एवं अन्य सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से आयोजित आठ दिवसीय योग दिवस का कार्यक्रम नगर पालिका परिषद संभल के विशाल मैदान में प्रारंभ हुआ।
उप जिलाधिकारी विनय कुमार मिश्र एवं रमेश बाबू के साथ जनप्रतिनिधि राजेश कुमार सिंघल, नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी रामपाल सिंह एवं समाजसेवी अजय कुमार गुप्ता एवं अनंत कुमार अग्रवाल ने संयुक्त रूप से भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर माल्यार्पण किया।

प्रातः काल 5:00 बजे प्रारंभ हुए योग महोत्सव के प्रथम दिन आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के संस्थापक परम पूज्य श्री श्री रविशंकर जी महाराज के परम भक्त एवं आशीर्वाद प्राप्त श्री सुखबीर सिंह जी मुरादाबाद एवं संजीव भारद्वाज बिजनौर ने योग शिक्षक के रूप में योग एवं प्राणायाम कराया। उन सबके महत्व एवं लाभ बताए।

योग शिक्षकों ने सूक्ष्म व्यायाम, प्राणायाम के रूप में भस्त्रिका कपालभाति, अनुलोम विलोम कराते हुए मकरासन, विष्णु आसन, शवासन, उष्ट्रासन, मत्स्यासन जैसे अनेक आसनों का अभ्यास कराया। प्रत्येक प्राणायाम तथा आसन से शरीर को होने वाले लाभ एवं महत्व बड़े मनोहारी तरीके से बताए गए। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी विनय कुमार मिश्र ने कहा कि हम सबको योग अपनी दिनचर्या में शामिल करके अपने जीवन का एक अनिवार्य अंग बनाना चाहिए।

उन्होंने केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन एवं नगर पालिका परिषद के विशेष सहयोग से आयोजित योग दिवस कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की। भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्र उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिंघल ने सभी विभागों से आए अधिकारी, कर्मचारी तथा हिंदू जागृति मंच सहित सभी सामाजिक संस्थाओं के सदस्यों को 21 जून तक प्रतिदिन प्रातः काल 5:00 बजे नगर पालिका मैदान में योगाभ्यास करने का आह्वान किया।

उप जिलाधिकारी न्यायिक रमेश बाबू ने कहा कि आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के योग शिक्षकों द्वारा जिस प्रकार मनोहारी वातावरण में योग महोत्सव का कार्यक्रम प्रतिदिन चलेगा निश्चित रूप से नगरवासी लाभान्वित होंगे। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों, समाजसेवियों को निरंतर 8 दिन तक योग दिवस में आने की अपील की।

हिंदू जागृति मंच के कार्यकारी प्रांत अध्यक्ष अजय गुप्ता सर्राफ ने जिला प्रशासन एवं नगर पालिका परिषद के अच्छे सहयोग तथा उत्तम व्यवस्था बनाने एवं सामाजिक जनों की सहभागिता की सराहना की। मंच के ही मंडल अध्यक्ष अनंत कुमार अग्रवाल ने सभी योग प्रशिक्षकों से अपने गली मोहल्ले निकटवर्ती, परिचितों को योग महोत्सव में प्रयास पूर्वक प्रतिदिन लाने को कहा। ईश प्रार्थना से योग महोत्सव प्रारंभ हुआ तथा अंत में शांति पाठ के साथ विधिवत समापन किया गया।

इस अवसर पर संजय कुमार गुप्ता, सीमा आर्य, अरुण कुमार अग्रवाल, सुबोध कुमार गुप्ता, भरत मिश्रा, परीक्षित मोंगिया, संध्या अग्रवाल, प्रीति शर्मा, महीपाल सिंह, चंचल सिंह, विनीत रेनबो, संतलाल गंभीर, आदि ने विचार व्यक्त करते हुए आठ दिवसीय योग महोत्सव कार्यक्रम आयोजन की एवं उत्तम व्यवस्थाओं की प्रशंसा की। कार्यक्रम में पुलिस, होमगार्ड, प्रशासन, पीएसी, राजस्व, शिक्षा आदि अनेक विभागों से जुड़े तथा अनेक सामाजिक संगठनों के संगठन संचालक एवं समाज सेवी उपस्थित रहे। समस्त कार्यक्रम का संचालन हिंदू जागृति मंच के जिला महामंत्री विकास कुमार वर्मा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *