कान फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू करेंगी अभिनेत्री अदिति राव हैदरी

India Uncategorized बॉलीवुड

दुनिया के सबसे पुराने फिल्म फेस्टिवल कान महोत्सव का हिस्सा हर सेलिब्रिटी बनना चाहता है। इस महोत्सव के लिए दुनियाभर के सेलिब्रिटीज का जमावड़ा लगता है। बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियां भी रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरती नजर आती हैं और हर साल की तरह इस साल भी बॉलीवुड की जानी-मानी अदाकाराएं कान फिल्म फेस्टिवल में शिरकत करने वाली हैं और अब अभिनेत्री अदिति राव हैदरी कान फिल्म फेस्टिवल 2022 में अपनी शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
2022 में वीवो इंडिया का प्रतिनिधित्व करेंगी। उन्होंने कहा, “मैं वैश्विक मंच पर ब्रांड और भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए कान फिल्म महोत्सव के रेड कार्पेट पर चलने के लिए उत्साहित और रोमांचित हूं। एक कलाकार के रूप में, सिनेमा का जश्न मनाने वाले प्रतिष्ठित संस्थान का हिस्सा बनना एक उत्साहजनक अनुभव है।”
1946 से शुरू हुए कान फिल्म फेस्टिवल को साल 2022 में 75 साल पूरे होने जा रहे हैं। इस समारोह में दुनिया भर की चुनिंदा डॉक्यूमेंट्री को दिखाया जाता है। समारोह की शुरुआत 17 मई से हो होगी और इसका समापन 26 मई को होगा इस दौरान भारत की फिल्मों की स्क्रीनिंग भी की जाएगी। सबसे खास बात है कि इस बार भारत कान समारोह में कंट्री ऑफ ऑनर के रूप में हिस्सा ले रहा है
बता दें कि इस बार अभिनेत्री दीपिका पादुकोण कान फिल्म फेस्टिवल में ज्यूरी सदस्य के रूप में शामिल होंगी। उनके अलावा ज्यूरी में रेबेका हॉल, स्वीडन से नूमी रेपेस, ईरान से असगर फरहादी, इटली से फिल्म निर्माता जैस्मीन ट्रिंका, अमेरिका से जेफ निकोल्स, नार्वे से जोआचिम ट्रायर और फ्रांस से लाडज ली पैनल का हिस्सा होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *