“पत्नीटॉप” में खुले में खाना बनाने और पॉलीथिन के इस्तेमाल पर लगाई गई रोक

India International

पत्नीटॉप भारत के जम्मू और कश्मीर राज्य के उधमपुर ज़िले में एक पर्यटक स्थल है। यह राष्ट्रीय राजमार्ग ४४ पर जम्मू से श्रीनगर जाते हुए उधमपुर और कुद के बाद आता है। यह जम्मू से लगभग 112 किमी दूर है और एक पठार पर 2,024 मीटर की ऊँचाई पर चेनाब नदी के समीप स्थित है। शीत ऋतु में यहाँ भारी हिमपात होता है।

जम्मू- कश्मीर के उधमपुर जिले में पर्यावरण की दृष्टि से संवेदनशील पत्नीटॉप पर्वतीय पर्यटन स्थल पर खुले में भोजन पकाने एवं पॉलीथिन (polythene)का इस्तेमाल करने पर प्रशासन ने रोक लगा दी है।

एक आदेश में इसकी जानकारी दी गयी है। पत्नीटॉप विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शेर सिंह ने पाबंदी का आदेश दिया ओर चेतावनी दी कि उल्लंघनकर्ताओं पर जुर्माना लगाया जाएगा. काफी लोग भोजन पकाते एवं जलती आग तथा कूड़ा या अपशिष्ट जंगल में फेंकते देखे गये हैं।

आदेश में सिंह ने कहा कि इस पर्यटन स्थल पर बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं, और उनमें से काफी लोग भोजन पकाते एवं जलती आग तथा कूड़ा या अपशिष्ट जंगल में फेंकते देखे गये हैं जो पारिस्थितिकी के लिए नुकसानदेह हो सकती है और जंगल में आग लग सकती है एवं मानवीय त्रासदी हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *