ज्ञानवापी परिसर का सर्वे आज: वीडियोग्राफी और सर्वे में एकत्र सबूतों को सुरक्षित स्थान पर रखा जाएगा

India Uncategorized Uttar Pradesh

अदालत के आदेश पर शुक्रवार को काशी विश्वनाथ धाम ज्ञानवापी परिसर का सर्वे होगा। परिसर स्थित श्रृंगार गौरी और देव विग्रहों की वीडियोग्राफी और सर्वे में एकत्र किए गए सबूतों को सुरक्षित स्थान पर रखा जाएगा। सिविल जज सीनियर डिविजन रवि कुमार दिवाकर ने यह आदेश पुलिस आयुक्त को दिया है।
वीडियोग्राफी और साक्ष्य आदि के संबंध में सुरक्षित स्थान अधिवक्ता आयुक्त को पुलिस उपलब्ध करवाएगी। साथ ही अधिवक्ता आयुक्त नियमानुसार कमीशन कार्यवाही करेंगे और अपनी रिपोर्ट तय तिथि 10 मई को कोर्ट में दाखिल करेंगे।
इसके पहले अधिवक्ता आयुक्त अनिल कुमार मिश्र ने कोर्ट में आवेदन देकर कहा था कि साक्ष्य को सुरक्षित रखने के लिए स्थान और कमीशन कार्यवाही के लिए समय सीमा निर्धारित की जाए। यह भी कहा गया कि छह मई को अपराह्न में कमीशन कार्यवाही के लिए दोनों तरफ के पक्षकारों को सूचित कर दिया गया है। अदालत ने कहा कि कमीशन कार्यवाही का आदेश पहले ही दिया जा चुका है।
अधिवक्ता आयुक्त ने वीडियोग्राफी साक्ष्य सबूत रखने के लिए सुरक्षित स्थान की मांग की है। अदालत ने इस आवेदन को स्वीकार करते हुए पुलिस आयुक्त को आदेश दिया है। काशी विश्वनाथ धाम ज्ञानवापी परिसर स्थित वीडियोग्राफी और सर्वे की कार्रवाई को देखते हुए कमिश्नरेट पुलिस अतिरिक्त सतर्कता बरत रही है। गुरुवार शाम चौक और दशाश्वमेध थाने की पुलिस ने क्षेत्र में रूट मार्च किया। एक प्लाटून पीएसी और फोर्स ने टुकड़ियों में होकर क्षेत्र में रूट मार्च कर लोगों को शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील की। एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय के नेतृत्व में फोर्स ने भीड़ भाड़ वाले स्थानों, मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों, सर्राफा बाजार, घाट क्षेत्र, मुख्य चौराहों व सड़कों पर पैदल गश्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *