कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव बोले- हमने 6 मुस्लिम मुख्यमंत्री बनाएं, सपा बसपा से उम्मीद नहीं

India Uttar Pradesh Uttarakhand टेक-नेट तेरी-मेरी कहानी युवा-राजनीति

लव इंडिया, मुरादाबाद। कचहरी कंपाउंड स्थित आईएमए हॉल में जिला कांग्रेस कमेटी एवं शहर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में 21 मार्च से “हाथ से हाथ जोड़ो कार्यकर्ता सम्मेलन” करने के उपरांत आई एम ए कॉल कचहरी से डिप्टी गंज चौराहा, बारादरी , इकबाल बिल्डिंग, ख्वाजा नगरी ,तहसील स्कूल तक हाथ से हाथ जोड़ो पदयात्रा करते हुए जनसंपर्क किया और राहुल गांधी का संदेश पत्र, भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार के विरुद्ध आरोप पत्र वितरण करते हुए तहसील स्कूल चौराहा पर समापन किया गया। राहुल गांधी का संदेश ई रिक्शा चालक, ठेलेवाला, फुटपाथ वाला, दुकानदार सभी को पर्चे बांटे गए।

मुख्य अतिथि प्रदीप नरवाल राष्ट्रीय सचिव व पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी ने अपने वक्तव्य में कहा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सत्ता की लड़ाई लड़ना सत्य को बार बार कहते रहना है भारतीय जनता पार्टी झूठ को बार-बार कहकर सत्य साबित करना चाहती है जबकि हम कांग्रेसी सत्य का संदेश नहीं कह पाते। भारतीय कांग्रेस पार्टी ने 6 मुख्यमंत्री मुस्लिम बनाए हैं। हर वर्ग को सम्मान दिया है। उच्च पद पर बैठाया है। हमें यह सब ये सत्य कांग्रेस के द्वारा किए गए कार्य जनता को बार-बार बताने हैं याद दिलाना है। समाजवादी पार्टी अपने परिवार के अलावा किसी को मुख्यमंत्री नहीं बनायेगी ना ही बहुजन समाज पार्टी किसी और को मुख्यमंत्री बनाएगी। कांग्रेस पार्टी ने सभी समाज में नेता पैदा किए सभी को सम्मान देकर मुख्यधारा में जोड़ने का कार्य किया सभी जाति धर्म के लोगों को रोजगार नौकरियां दी।

प्रांतीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता गांव गांव जाकर घर-घर जाकर माननीय राहुल गांधी जी संदेश पहुंचाएंगे देश में नफरत जो फैलाने का प्रयास किया जा रहा उस मन्सुबौ पूरा होने नहीं दिया जाता कांग्रेसी देश को अखंड बनाए रखती है।

इस दौरान प्रांतीय अध्यक्ष डॉक्टर संजीव शर्मा चौधरी सुखराज सिंह असलम खुर्शीद जिला अध्यक्ष अनुभव मल्होत्रा अजय सारस्वत सोनी अनूप दुबे शकील चौधरी असद मलाई पूर्व विधायक पूर्व कुमार सिंह पूर्व विधायक मोहम्मद उल्लाह चौधरी पंडित देशराज शर्मा अहमद खान आनंद मोहन गुप्ता अमीर उल हसन जाफरी अफजल साबरी राजेंद्र बाल्मीकि गयुर अंसारी हाजी अकरम मौहतसीम मुख्तार फहीम राजा हशमत अली एहसान खान इफ्तेखार कुरेशी सादिक सिद्दीकी संजीव सिंघल डॉक्टर हनीफ दाऊद खान नरेंद्र पाल अतीक अहमद वसीम अरविंद चौधरी राहत अंसारी फारूक अली मोहम्मद जुनेद पार्षद मौअजम अली शमशेर अली शिवराज सिंह गुर्जर कमर सलीम इमरान उर्फ राजू अनुराग शर्मा इरम कदीर पूनम कश्यप स्वाति कश्यप दानिश कुरेशी आदि पदाधिकारी सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *