देश में कोरोना : और बढ़े संक्रमित, लेकिन सक्रिय केस घटे

India Uncategorized

कोरोना की खतरनाक रफ्तार: पटियाला की नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में एक साथ 46 विद्यार्थी मिले संक्रमित, यूनिवर्सिटी सील
देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के मामलों में और बढ़ोतरी हुई है। शुक्रवार सुबह तक बीते 24 घंटे में 3545 नए केस मिले हैं। हालांकि सक्रिय केस की संख्या कुछ कम हुई है।
गुरुवार को देश में 3275 नए संक्रमित मिले थे, इसकी तुलना में शुक्रवार को 270 मरीज ज्यादा मिले हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के सक्रिय केस 19,688 हो गए। इनमें कल की तुलना में 31 की कमी आई है। शुक्रवार सुबह तक 27 और लोगों ने महामारी के आगे हार मान ली। इसके साथ ही देश में महामारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5,24,002 हो गई है। राहत की बात यह है कि बीते 24 घंटे में 3549 लोग इस संक्रमण से उबर गए। देश में अब तक 4,25,51,248 लोग महामारी को मात दे चुके हैं।
सक्रिय केस की बात करें तो यह कुल केस के 0.05 फीसदी हैं। वहीं रिकवरी रेट 98.74 फीसदी है। दैनिक सकारात्मकता दर 0.76 फीसदी है, जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता या संक्रमण दर 0.79 फीसदी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *