सीएम धामी चंपावत से प्रत्याशी घोषित, कांग्रेस का जीत का दावा पर प्रत्याशी का पता नहीं

India Uncategorized Uttarakhand युवा-राजनीति

देहरादून: बैंक के बाहर सेना के इंजीनियर की आंखों में मिर्ची पाउडर फेंक तीन लाख लूटे, लोग पीछे दौड़े तो बैग छोड़
चंपावत का चुनाव: मुख्यमंत्री धामी नौ मई को करेंगे नामांकन, कांग्रेस में प्रत्याशी के चयन को लेकर माथापच्ची जारी
भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने चंपावत विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को प्रत्याशी घोषित कर दिया है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने इस संबंध में जानकारी दी। धामी नौ मई को पर्चा दाखिल करेंगे। इस मौके पर पार्टी के कई दिग्गज जुटेंगे।
पार्टी के प्रदेश महासचिव कुलदीप कुमार के मुताबिक, चंपावत उपचुनाव में नामांकन के दिन प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, प्रदेश सह प्रभारी रेखा वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक समेत कई प्रमुख नेता मौजूद रहेंगे। उधर, पार्टी के सूत्रों के मुताबिक, नामांकन वाले दिन प्रदेश सरकार के कई मंत्रियों और पार्टी पदाधिकारियों और कुमाऊं मंडल के तकरीबन सभी पार्टी विधायकों के जुटने की संभावना है। नामांकन वाले दिन धामी के समर्थन में पार्टी एक भव्य चुनावी सभा भी करेगी।
एक-दो दिन में प्रचार टीमों का गठन
पार्टी के प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार के मुताबिक, एक-दो दिन में पार्टी चंपावत उपचुनाव में प्रचार के लिए टीमों का गठन भी कर देगी। सूत्रों का कहना है कि चंपावत विधानसभा सीट के आसपास के जिलों व विधानसभा क्षेत्रों के विधायकों, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।
चुनावी तैयारी, उम्मीदवार तय करने में भाजपा आगे निकली
चंपावत उपचुनाव में कांग्रेस जीत का दावा तो कर रही है, लेकिन उसकी तैयारियां फिलहाल ढीली नजर आ रही हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा गढ़वाल दौरे से नौ मई तक लौटेंगे। इधर, चुनावी तैयारियों में भाजपा अपनी धुर विरोधी पार्टी से काफी आगे निकल गई हैं। पार्टी ने बृहस्पतिवार को पुष्कर सिंह धामी को प्रत्याशी घोषित करने की औपचारिकता भी पूरी कर दी। राजनीतिक जानकारों के मुताबिक चुनावी रणनीति के मोर्चे पर प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा ने चंपावत उपचुनाव को लेकर मनोवैज्ञानिक बढ़त बना ली है। इसके विपरीत कांग्रेस और उसके नेता उपचुनाव को लेकर उतने उत्साहित दिखाई नहीं दे रहे हैं।
पार्टी ने दिए आज प्रत्याशी का नाम तय करने के संकेत
चार मई को उपचुनाव की अधिसूचना जारी हो चुकी है और नामांकन पत्र भी लिए जाने लगे हैं। लेकिन कांग्रेस किस चेहरे पर उपचुनाव में दांव लगाएगी, अभी तक इस रहस्य से पर्दा नहीं उठ पाया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने हालांकि संकेत दिए कि पार्टी शुक्रवार तक प्रत्याशी का नाम तय कर सकती है, लेकिन कांग्रेस नेताओं की शारीरिक भाषा से लग नहीं रहा है कि शुक्रवार को भी पार्टी प्रत्याशी के नाम का एलान करेगी। प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा खुद नौ मई तक गढ़वाल के दौरे पर रहेंगे। मजेदार बात यह है कि जिस दिन वह गढ़वाल के राजनीतिक दौरे से लौटेंगे, उसी दिन सीएम पुष्कर सिंह धामी चंपावत में अपना नामांकन दाखिल करेंगे। सियासी जानकारों के मुताबिक, अभी उपचुनाव की तैयारी को लेकर कांग्रेस की तुलना में भाजपा ज्यादा गंभीर और सक्रियता से काम कर रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत के दो बार दौरे कर आए हैं। उनका एक रोड शो हो चुका है और अब नामांकन वाले दिन उनकी भव्य चुनावी सभा की तैयारी है। इसके विपरीत कांग्रेस के एक्शन में आने का इंतजार हो रहा है।
चंपावत उपचुनाव में प्रत्याशी उतारेगी सपा
समाजवादी पार्टी चंपावत उपचुनाव में प्रत्याशी उतारेगी। पार्टी ने तीन नामों का पैनल राष्ट्रीय अध्यक्ष को भेजा है। इसके अलावा ऊधमसिंह नगर जिले नगर पालिका किलाखेड़ा के उपचुनाव में भी पार्टी प्रत्याशी खड़ा करेगी। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सत्यनारायण सचान ने यह जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *