विपक्ष की भी नींद हराम की भाजपा ने: 11 में से 9 सांसदों के टिकट काटे

India Uttar Pradesh टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति


भारतीय जनता पार्टी ने मेरठ से तीन बार के सांसद राजेंद्र अग्रवाल का टिकट काटकर अरुण गोविल को मैदान में उतारा है। गोविल की सक्रियता बीते कुछ दिनों में राम मंदिर के अलावा अन्य कार्यक्रमों में जैसे बढ़ी थी उससे चर्चाएं शुरू हो गईं थी कि शायद इन्हें कहीं से मौका मिल सकता है।

भारतीय जनता पार्टी ने 111 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी। ऐसे तो देश के अलग-अलग राज्यों की कई सीटों पर प्रत्याशियों की धड़कने बढ़ी हुई थी। लेकिन उत्तर प्रदेश की बची सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा का सियासी रोमांच अभी भी बना हुआ है।

खासतौर से उत्तरप्रदेश की कुछ महत्वपूर्ण सीटें जिसमें पीलीभीत, सुल्तानपुर, बरेली बदायूं, कैसरगंज, कानपुर और प्रयागराज समेत रायबरेली की सीट शामिल थी। हालांकि भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश की 24 सीटों में से सिर्फ 13 सीटें ही घोषित की।

इन 13 सीटों में से 11 पर भारतीय जनता पार्टी के सांसद है। जिसमें नौ सांसदों का टिकट काट कर भारतीय जनता पार्टी में बड़ा सियासी दांव चला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *