ईवीएम पर… मैं रात सोच रहा था कि ये प्रश्न आएगा जरूर… तो लगे ठहाके

India Uttar Pradesh Uttarakhand टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण बॉलीवुड युवा-राजनीति लाइफस्टाइल शिक्षा-जॉब


लोकसभा चुनाव 2024 का कार्यक्रम जारी हो गया है। लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से 1 जून तक सात चरण में होंगे। लोकसभा चुनाव रिजल्ट 4 जून 2024 को घोषित किया जाएगा। लोकसभा चुनावों का शेड्यूल जारी करने के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार का शायराना अंदाज भी नजर आया। उन्होंने मशहूर शायर बशीर बद्र कबीर और खुद की लिखी हुई कुछ लाइनें सुनाई जो वायलर हो गई।राजीव कुमार ने राजनीतिक दलों से गुजारिश करते हुए कहा कि कैंपेन के दौरन किसी पर भी पर्सनल अटैक करने से बचें और डेकोरम को मेनटेन रखें। इसके उन्होंने उर्दू अदब के मशहूर शायर बशीर बद्र का एक शेर भी सुनाया:- झूठ के बाजार में रौनक बहुत है गोया बुलबुले तुरंत ही फट जाती है। पकड़ भी लोगे तो क्या हासिल होगा, बस सिवाय धोखे के!
राजीव कुमार ने आगे कहा कि आजकल जल्दी-जल्दी दोस्त और दुश्मन बनने की प्रक्रिया चल रही है। चुनाव प्रचार के दौरान पार्टियां इतना गंदा ना बोलें कि वो एक-दूसरे के दुश्मन बन जाएं और आगे कुछ ना हो। क्योंकि मुंह से जो भी निकलता है, वो डिजिटल पर हमेशा के लिए रिकॉर्ड हो जाता है और बार-बार चलता रहता है। इसलिए खराब शब्दों के प्रयोग से बचें क्योंकि जब लड़ाई होती है तो प्रेम का धागा टूट जाता है। इसके बाद उन्होंने रहीम का दोहा सुनाया… रहिमन धागा प्रेम का, मत तोड़ो चटकाय। टूटे से फिर ना जुड़े, जुड़े गांठ परि जाय॥

प्रधानमंत्री ने भाजपा का चुनावी नारा दोहराया


बकौल पीएम मोदी, ‘भारत के लोग देख रहे हैं कि एक दृढ़, उद्देश्यों पर केंद्रित और परिणाम हासिल करने को तत्पर सरकार क्या कर सकती है। इसलिए जनता सरकार को एक बार फिर मौका देना चाहती है। जनता ऐसी ही सरकार का समर्थन करना चाहती है। इसीलिए, भारत के कोने-कोने से, समाज के हर वर्ग से, लोग एक स्वर में कह रहे हैं- अब की बार, 400 पार!’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *