स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा की प्राथमिक सदस्यता,एमएलसी पद से दिया इस्तीफा, बोले- अपनी पार्टी के लिए काम करूंगा

India Uttar Pradesh टेक-नेट तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पद से इस्तीफा देने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा की प्राथमिक सदस्यता के बाद विधान परिषद सदस्य के पद से भी इस्तीफा दे दिया है।सपा से नाराज चल रहे स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता के साथ ही विधान परिषद सदस्य के पद से भी इस्तीफा दे दिया। उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को भेजे गए पत्र में कहा कि 13 फरवरी को भेजे गए पत्र पर वार्ता के लिए पहल न करने पर इस्तीफा दे रहा हूं।After resigning from the post of National General Secretary of Samajwadi Party, Swami Prasad Maurya has also resigned from the post of Legislative Council member after primary membership of SP. Swami Prasad Maurya, who is angry with SP, resigned from the primary membership of Samajwadi Party on Tuesday. Also resigned from the post of Legislative Council member. In a letter sent to SP President Akhilesh Yadav, he said that he was resigning for not taking initiative for talks on the letter sent on February 13.

स्वामी प्रसाद ने विधान परिषद के सभापित को पत्र में लिखा कि मैं समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के रूप में विधानसभा, उत्तर प्रदेश निर्वाचन क्षेत्र से सदस्य, विधान परिषद उत्तर प्रदेश निर्वाचित हुआ हूं। चूंकि मैंने समाजवादी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया है इसलिए नैतिकता के आधार पर विधान परिषद उत्तर प्रदेश की सदस्यता से भी त्यागपत्र दे रहा हूं।Swami Prasad wrote in a letter to the Chairman of the Legislative Council that I have been elected as a member of the Legislative Council, Uttar Pradesh from the Legislative Assembly, Uttar Pradesh constituency as a candidate of the Samajwadi Party. Since I have resigned from the primary membership of Samajwadi Party, on the basis of morality I am also resigning from the membership of Legislative Council Uttar Pradesh.

इस्तीफा देने के बाद मीडिया से बातचीत में स्वामी प्रसाद ने कहा कि अखिलेश यादव रास्ते से भटक गए हैं। वो खुद को सेकुलर कहते हैं पर ऐसा लगता है कि वह मनुवादी व्यवस्था का समर्थन करते हैं। हमारा उनसे मतभेद है, मनभेद नहीं है। जब भी वह सही रास्ते पर आएंगे। मैं उनका स्वागत करूंगा। मैंने कभी भी विचारधारा से समझौता नहीं किया है।उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ऐसे सेकुलर हैं कि पार्टी कार्यालय में पूजा करवा रहे हैं। सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने कभी संविधान की भावना के विपरीत व्यवहार नहीं किया।While talking to the media after resigning, Swami Prasad said that Akhilesh Yadav has lost his way. He calls himself secular but it seems that he supports the Manuwadi system. We have differences with them, not differences of opinion. Whenever he comes on the right path. I will welcome them. I have never compromised with ideology. He said that Akhilesh Yadav is so secular that he is conducting puja in the party office. SP founder Mulayam Singh Yadav never behaved contrary to the spirit of the Constitution.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *