अखिलेश ने निकाली PDA की हवा’, सपा से रिश्ते तोड़ने के बाद जमकर बरसे स्वामी प्रसाद मौर्य

India Uttar Pradesh अपराध-अपराधी तेरी-मेरी कहानी युवा-राजनीति


स्वामी प्रसाद मौर्य अब अपनी नई पार्टी बनाने जा रहे हैं। स्वामी अपने समर्थकों के साथ 22 फरवरी को दिल्ली में नए राजनीतिक संगठन या पार्टी की घोषणा कर सकते हैं। हालांकि उन्होंने सोमवार (19 फरवरी) को मीडिया से कहा कि हमने कार्यकर्ताओं पर आगे का निर्णय छोड़ दिया है। अब कार्यकर्ता तय करेंगे उन्हें क्या करना है।

चर्चा यह भी है कि पीडीए (पिछड़े, दलित व अल्पसंख्यक) नेताओं को जोड़कर स्वामी प्रसाद मौर्य एक नए राजनीतिक संगठन के साथ सामने आ सकते हैं। इसमें सपा के उनके समर्थक भी शामिल हो सकते हैं। इससे पहले स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा अध्यक्ष अखिलेश के बयान- ‘लाभ लेकर तो सभी चले जाते हैं’, पर टिप्पणी देते हुए कहा था  ‘विपक्ष में रहकर शेखचिल्ली बघारना ठीक नहीं है।

उन्होंने जो भी दिया है वह मैं उन्हें सम्मान के साथ वापस कर दूंगा।’ स्वामी सपा के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव से भी खासे नाराज दिखे। कहा कि उनकी भाषा में न सम्मान है न बातचीत का सलीका और तरीका आता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *