दाऊ दयाल खन्ना के बेटे डॉ. ओंकारनाथ खन्ना और पौत्र आयुष्य खन्ना ने किए श्री राम लला के दर्शन

India International Uttar Pradesh Uttarakhand अपराध-अपराधी खाना-खजाना खेल-खिलाड़ी टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण बॉलीवुड युवा-राजनीति लाइफस्टाइल शिक्षा-जॉब

उमेश लव, लव इंडिया, मुरादाबाद। 500 साल के संघर्ष के बाद 22 जनवरी को श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद श्री राम लला अयोध्या में आ गए। इस मौके पर अयोध्या ही नहीं बल्कि पूरे भारत के साथ-साथ विश्व भर के कई देशों के सनातम धर्म को मानने वालों में हर्षोल्लास दिखाई दिया।

After 500 years of struggle, Shri Ram Lala came to Ayodhya after the consecration of Shri Ram Lala on 22 January. On this occasion, joy was seen not only in Ayodhya but also among the followers of Sanatam Dharma from all over India as well as many countries around the world.

सुबह से दोपहर तक और फिर शाम तक अयोध्या के राम मंदिर में देश दुनिया से आए धर्म प्रेमियों का जमघट देखा गया और हर कोई अपने रामलाल को देखकर अपने को धन्य समझ रहा था लेकिन सबसे ज्यादा खुशी अगर चेहरे पर दिखाई दे रही थी तो वह थी रामलला के लिए सबसे पहले आवाज बुलंद करने वाले दाऊ दयाल खन्ना के बेटे ओंकारनाथ खन्ना और पुत्र आयुष्य खन्ना के चेहरे पर थी।

From morning to afternoon and then till evening, a gathering of religious lovers from all over the country and world was seen in the Ram temple of Ayodhya and everyone was feeling blessed to see their Ramlal, but if the happiness was visible on their faces the most, it was that The first to raise voice for Ramlala was on the faces of Dau Dayal Khanna’s son Omkarnath Khanna and son Ayushya Khanna.

मालूम हो कि मुरादाबाद में कई बार कांग्रेस से विधायक रहे स्वर्गीय दाऊ दयाल खन्ना ने राम मंदिर के लिए सबसे पहले आवाज बुलंद की थी और उन्हीं की आवाज पर देशभर के हिंदू संगठन एकजुट हुए और यह आंदोलन बनता चला गया और अब जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अथक प्रयास के बाद अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन गया और इसमें रामलला की स्थापना के लिए प्राण प्रतिष्ठा समारोह हुआ तो मुरादाबाद से दाऊ दयाल खन्ना के परिवार को भी आमंत्रित किया गया था। श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट की तरफ से दाऊ दयाल खन्ना के बेटे सेवानिवृत्ति मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ओंकार नाथ खन्ना को आमंत्रण मिला था। ऐसे में 20 सितंबर को ही डॉ. ओंकार नाथ खन्ना और आयुष्य खन्ना( पुत्र दाऊ दयाल खन्ना) रवाना हो गए थे।

It is known that late Dau Dayal Khanna, who was MLA from Congress several times in Moradabad, was the first to raise his voice for Ram Temple and on his voice, Hindu organizations across the country united and this movement continued to grow and now when Prime Minister Narendra Modi and After the tireless efforts of Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath, a grand Ram temple was built in Ayodhya and a consecration ceremony was held for the installation of Ramlala, while the family of Dau Dayal Khanna from Moradabad was also invited. Retired Chief Medical Officer Dr. Omkar Nath Khanna, son of Dau Dayal Khanna, had received the invitation from Shri Ram Janmabhoomi Trust. In such a situation, Dr. Omkar Nath Khanna and Ayushya Khanna (son of Dau Dayal Khanna) had left on 20th September.

22 जनवरी को हुए प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के बाद रात को ओंकार नाथ खन्ना और आयुष्य खन्ना ने रामलाल के दर्शन किए तो धन्य हो गए। इस दौरान, दौड़ दयाल खन्ना और आयुष्य खन्ना की मुलाकात कई गणमानों से हुई। इसमें प्रवीण तोगड़िया और विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय प्रमुख/ संचालक दिनेश कुमार प्रमुख हैं। आयुष्य खन्ना ने धूमने के दौरान ही अयोध्या से ही कुछ तस्वीरें लव इंडिया नेशनल को भेजी है जो हम अपने पाठकों के लिए इस खबर के साथ ही अपडेट कर रहे हैं।

After attending the life consecration ceremony held on 22 January, Omkar Nath Khanna and Ayushya Khanna felt blessed when they saw Ramlal at night. During this time, Dayal Khanna and Ayushya Khanna met many dignitaries. Praveen Togadia and former International Head/Director of Vishwa Hindu Parishad Dinesh Kumar are prominent in this. Ayush Khanna has sent some pictures from Ayodhya to Love India National, which we are updating with this news for our readers.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *