‘श्रीराम जन्म के 14 हजार साल पहले रामायण की रचना करके सनातन धर्म की नींव रखी थी भगवान वाल्मीकि ने’

India International Uttar Pradesh Uttarakhand खाना-खजाना खेल-खिलाड़ी टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण बॉलीवुड युवा-राजनीति लाइफस्टाइल शिक्षा-जॉब

लव इंडिया, मुरादाबाद। 22 जनवरी को भारतीय बाल्मीकि धर्म समाज ने भगवान वाल्मीकि का यज्ञ व हवन किया और भगवान बाल्मीकि से प्रार्थना की कि पूरे भारत व विश्व में भगवान वाल्मीकि एवं पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम की जय-जयकार हो।

इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि भगवान बाल्मीकि सिर्फ वाल्मीकि कौम के नहीं बल्कि जो सनातन धर्म को मानता है उन सबके हैं। बाल्मीकि जी संस्कृत भाषा के पितामह तथा भारतीय संस्कृति के जनक हैं। वही सभी सनातनियों को भगवान राम की पहचान कराने वाले हैं। इसलिए सनातनियों को श्रीराम की पूजा से पहले भगवान वाल्मीकि की पूजा अर्चना करनी चाहिए क्योंकि राम जन्म के 14 हजार साल पहले भगवान वाल्मीकि ने रामायण की रचना की थी और सनातन धर्म की नींव रखने वाले भगवान बाल्मीकि ही हैं।

इस दौरान, कल्मीकि यज्ञ, हवन में मंत्रोच्चारण, योगिमा एवं मुक्ति माला का पाठ और भजन कीर्तन किया गया। इस मौके पर संतोष कुमार त्यागी, कर्मवीर, लल्ला बाबू द्रविड, बलवीर भारती, रवि द्रविड, राबर्ट चौधरी, आदेश कुमार, विशाल सरन आदि रहे।

On 22 January, Indian Valmiki Dharma Samaj performed Yagya and Havan of Lord Valmiki and prayed to Lord Valmiki that Lord Valmiki and Purushottam Lord Shri Ram should be celebrated all over India and the world. On this occasion, the speakers said that Lord Valmiki is not only of Valmiki community but of all those who believe in Sanatan Dharma. Valmiki ji is the father of Sanskrit language and father of Indian culture. He is the one who will make all Sanatanis recognize Lord Ram.

Therefore, Sanatanis should worship Lord Valmiki before worshiping Shri Ram because Lord Valmiki had composed Ramayana 14 thousand years before the birth of Ram and it is Lord Valmiki who laid the foundation of Sanatan Dharma. During this, Kalmiki Yagya, chanting of mantras in Havan, recitation of Yogama and Mukti Mala and bhajan kirtan were performed.

On this occasion, Santosh Kumar Tyagi, Karmaveer, Lalla Babu Dravid, Balveer Bharti, Ravi Dravid, Robert Chaudhary, Adesh Kumar, Vishal Saran etc. were present.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *